आंगनवाड़ी में बच्चों को अंडा परोसने का प्रस्ताव वापस लेने की मांग

बालाघाट. अखिल भारतीय जैन पत्रकार महासंघ के बालाघाट प्रतिनिधियों ने आज मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम जिला प्रशासन को सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से आंगनवाड़ी में बच्चों को अंडा परोसने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है.

अखिल भारतीय जैन पत्रकार महासंघ जिलाध्यक्ष अभय मोदी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरतीदेवी द्वारा प्रदेश की आंगनवाड़ी में अध्ययनरत बच्चों को अंडा परोसने काव जो निर्णय लिया है, वह अविवेकपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी में कई ऐसे बच्चें होते है जो शुद्ध रूप से शाकाहारी होते है, इस निर्णय से कई वर्ग, समाज की भावनायें आहत हुई है. यदि सरकार बच्चों को पोषक तत्व वाले भोजन देना चाहती है तो अंडे के बजाये उन बच्चों को फल-फ्रुट्स आदि शाकाहारी खाद्य सामग्री दे. उन्होंने कहा कि सरकार के आंगनवाड़ी मंे बच्चों को अंडे परोसे जाने के प्रदेश सरकार के निर्णय से प्रदेश का अहिंसक समाज आहत है और अखिल भारतीय जैन पत्रकार संघ सरकार के इस फैसले का विरोध करता है तथा शासन से मांग करता है कि जनहित में यह फैसला वापस लिया जायें. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार अपना यह निर्णय वापस नहीं लेती है तो पूरे प्रदेश में जैन समाज अहिंसक तरीके से विरोध प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि शुद्ध आहार ही शाकाहार है. इस दौरान अशोक छाजेड़, देवेन्द्र धोका, अजय जैन, अमन जैन सहित अन्य साथी मौजूद थे. इसी प्रकार लामता में आज थाना प्रभारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. महासंघ के सदस्य सुशील कोचर ने बताया कि अहिसंक समाज के नेतृत्व में आज ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें हजारीमल कोचर,हुलासमल कोचर,कपूरचंद जैन,विनोद जैन,आकाश जैन, शैलेंद्र जैन सहित अन्य शामिल रहे.


Web Title : DEMAND FOR WITHDRAWAL OF PROPOSAL TO SERVE EGG TO CHILDREN IN ANGANWADI