देवधर ट्रॉफी: एमएच और डब्लयूसीआर जबलपुर ने जीते मैच

वारासिवनी. ऑल इंडिया देवधर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन 4 फरवरी दो मैच खेले गये. जिसमें एमएच जबलपुर एवं डब्ल्यूसीआर जबलपुर ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की. पहले मैच एमएच जबलपुर बनाम माही आर्मी बालाघाट के बीच खेला गया. जिसमें जबलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 217 रन बनाए. जिसमें कनिष्क दुबे ने 57 रन, वंदीत जोशी ने 20 रन, नयन चौहान ने 90 रन बनाए. माही आर्मी की ओर से गेंदबाजी करते हुए इरफान और सूरज झारिया ने 2-2 विकेट हासिल किए.  जवाबी पारी खेलने उतरी माही आर्मी बालाघाट की पूरी टीम 65 रन ही बना सकी. टीम से एकमात्र बल्लेबाज दीपक पंड्या सर्वाधिक 13 रन बना सके. इस प्रकार यह मैच एमएच जबलपुर ने 152 रनों से जीत लिया. गेंदबाजी में एमएच जबलपुर की ओर से पवन निर्वाणी ने 4 और आदित्य मिश्रा ने 3 विकेट हासिल किया. मैच में मैन ऑफ द मैच नयन चौहान रहे.

जबकि दूसरा मैच डब्ल्यूसीआर जबलपुर बनाम मॉयल इलेवन नागपुर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जबलपुर ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन बनाए. जिसमें भूपेंद्र यादव ने 102 रन और नवनीत सिंग ने 42 रन बनाए. इस तरह जबलपुर ने 20 ओवर में शानदार 214 रनों का लक्ष्य दिया. गेंदबाजी में मॉयल इलेवन की ओर से वरुण बिष्ठ ने 2 विकेट हासिल किए. जवाबी पारी खेलने उतरी मॉयल इलेवन नागपुर की टीम 184 रन ही बना सकी. जिसमें विक्रमजीत सिंग ने 25 रन और सिद्धार्थ कापरे ने 80 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में डब्ल्युसीआर जबलपुर की ओर से सुशील कुमार ने 4 विकेट हासिल किए. जिसमें जबलपुर के खिलाड़ी भूपेंद्र यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल द्वारा प्रदान किया गया.  


Web Title : DEODHAR TROPHY: MH AND WCR JABALPUR WIN MATCHES