आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का धरना प्रदर्शन 24 को

बालाघाट. स्थानीय बस स्टेंड स्थित धर्मशाला में रविवार को आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओ की बैठक आयोजित की गई. जिसमें केन्द्र सरकार एवं मप्र. सरकार पर छलावा का आरोप लगाते हुए 24 जुलाई को धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने की बात कही गयी है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति बघेल ने कहा कि मप्र. की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव में अपने वचन पत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ को नियमित करने का वचन शामिल किया था. लेकिन मप्र. में कांग्रेस की सरकार बने छः माह से अधिक हो गये है पर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने अपना वचन पूरा नही किया है बल्कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओ के साथ छलावा करते हूुये 11500 का वर्तमान मानदेय को घटाकर 10000 रू. कर दिया है. इसी प्रकार क्रेन्द्र सरकार ने भी अक्टूबर माह से देने वाली एरियस की 1500 रूपये की राशि की कटौती कर दी है. इस कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ में केन्द्र व राज्य सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है आगामी 24 जुलाई को रैली एवं धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही मांग की जायेगी. अगर सरकार ने अपने वादे पूरे नही किया. तो आगामी समय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उग्र आदोंलन करने में बाघ्य होगी. इस दौरान सैकड़ो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रही. कर्मचारी वरिष्ठ नेता इकबाल कुरैशी के मुख्य अतिथि में एवं कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन का एवं आंगनबाड़ी शिक्षिका एकता यूनियन की जिला अध्यक्ष श्री ज्योति बघेल अध्यक्षता व आने वाले जिला सचिव रश्मि तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य में बैठक संपन्न हुई 24 जुलाई को समस्त परियोजना स्थल पर प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा.


Web Title : DHARNA DEMONSTRATION OF ANGANWADI WORKERS AND HELPERS ON 24TH