दिगंबर जैन संस्कृति बहु मंडल ने शाला और दिव्यांग छात्रावास में छात्र, छात्राओं को किया बैग का वितरण

बालाघाट. मानव सेवा ही भगवान सेवा के भाव से आज 12 अप्रैल को भगवान श्री 1008 महावीर स्वामी के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में दिगंबर जैन संस्कृति बहु मंडल ने नगर के पुत्री शाला और दिव्यांग छात्रावास में पहुंचकर छात्र, छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण किया और मिष्ठान से उनका मुंह मीठा कराया. दिगंबर जैन बहु मंडल की अध्यक्षा रोमा जैन ने कहा कि भगवान महावीर ने जो सेवा का संदेश दिया है, हम केवल उसका अनुशरण कर रहे है और आज बच्चों के बीच उन्हें एक नया अनुभव और मानसिक संतोष मिला. दिगंबर जैन बहु मंडल अन्य सेवाभावी कार्यो में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाती है.  

पुत्री शाला और दिव्यांग छात्रावास में छात्र, छात्राआंे को स्कूली बैग वितरण के दौरान दिगंबर जैन बहु मंडल की उपाध्यक्ष प्रियंका जैन, सहसचिव मेघा जैन, सदस्य निकिता जैन, श्वेता जैन, शिप्रा जैन, श्वेता जैन, अंजली जैन, सुप्रिय जैन, आरजू जैन, जूली जैन, सोनिया जैन, आराधना जैन सहित अन्य बहु मंडल की महिलायें मौजूद थी.

Web Title : DIGAMBAR JAIN SANSKRITI MULTI MANDAL DISTRIBUTED BAG TO GIRL STUDENTS IN SHALA AND DIVUNG HOSTEL