महाविद्यालय जिलास्तरीय एवं संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बैठक में चर्चा

बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नये शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार खेलकूद गतिविधियों के जिलास्तरीय एवं संभागस्तरीय आयोजन को लेकर जिले के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं क्रीड़ा अधिकारी की बैठक शासकीय पीजी महाविद्यालय में आयोजित की गई. जिसमें 25 खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन की जिले को मिली जिम्मेदारी को विभिन्न महाविद्यालयों को सौंपा गया.

पीजी महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी जसबीरसिंह साैंधी ने बताया कि 25 खेलों के आयोजन को महाविद्यालय के अनुसार आबंटित किया गया है. जिसमें पीजी महाविद्यालय द्वारा महिला-पुरूष बैंडमिंटन, महिला-पुरूष कुश्ती, पुरूष कबड्डी, पुरूष क्रिकेट, शतरंज एवं महिला-पुरूष जूडो का आयोजन किया गया जायेगा. जबकि कन्या महाविद्यालय बालाघाट द्वारा महिला हॉकी, क्रिकेट व्हालीवॉल, खो-खो, कबड्डी, वारासिवनी महाविद्यालय द्वारा पुरूष हॉकी, योगा, बॉस्केटबाल, किरनापुर महाविद्यालय द्वरा महिला-पुरूष टीटी, बैहर महाविद्यालय द्वारा पुरूष फुटबॉल, लामता महाविद्यालय द्वारा पुरूष खो-खो, परसवाड़ा महाविद्यालय द्वारा पुरूष व्हालीवॉल एवं खैरलांजी महाविद्यालय द्वारा महिला फुटबॉल का आयोजन किया जायेगा. जबकि बालाघाट मंे ही महिला-पुरूष संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 28 सितंबर से खेल प्रतियोगिता प्रारंभ शुरू हो रही है. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. इस बार भी जिले के महाविद्यालयों के खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरांवित करेंगे.  बैठक में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गोविंद सिरसाठे, आनंद खोब्रागढ़े, प्रवेश यादव, संजय मर्सकोले, विनोद ठाकुर, डॉ. मीना मिश्रा, कविता क्षीरसागर, मुकेश बिसेन, शीतल चौके, विकास साहू, हर्षित पटेल, नवीन, प्रमोद मेश्राम, डॉ. राकेश पटले, डॉ. प्रशांत डहाटे और लक्ष्मीराम नागेश्वर उपस्थित थे.  


Web Title : DISCUSSION IN THE MEETING ABOUT ORGANIZING COLLEGE DISTRICT LEVEL AND DIVISION LEVEL SPORTS COMPETITION