जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता आज, जूनियर, सब-जूनियर और सीनियर खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

बालाघाट. जिले में भले ही स्वीमिंग पुल न हो, लेकिन जिले के खिलाड़ियों का तैराकी के प्रति जज्बा और जुनुन कम नहीं है, जिन्होंने, स्वीमिंग के लिए पुल की कमी को कभी हावी नहीं होने दिया और स्वीमिंग करतेे रहे. ऐसे ही स्वीमिंग करने वाले तैराकों को जिला तैराकी संघ द्वारा आयोजित किये गये ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में जबलपुर से आये एनआईएस कोच प्रशांत कुशवाहा के मार्गदर्शन में तैराकों को जूनियर, सब-जूनियर और सीनियर तैराक खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया. यह सभी जूनियर, सब-जूनियर और सीनियर तैराक, आज 27 मई को आयोजित जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शामिल होंगे.  जिसमें चयनित खिलाड़ियों को आगामी 1 जून से इंदौर के लक्ष्मणसिंह तरणताल में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

आज 27 मई को जिला तैराकी संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता को लेकर प्रेसवार्ता में जिला तैराकी संघ सचिव महेन्द्र सुराना ने प्रेेस को जानकारी दी. इस दौरान उपाध्यक्ष नितेन्द्र श्रीवास्तव, शिव मुवनेश्वर, कोषाध्यक्ष कृष्णकुमार अग्रवाल, प्रवक्ता चीनु जैन, नवीन शर्मा, लिखिराम वाकड़ोत, महेन्द्रसिंह राजपूत, दिलीप थेरकर, मनोहर इसरानी उपस्थित थे. तैराकी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला सचिव महेन्द्र सुराना ने बताया कि 27 मई शुक्रवार को बालाघाट जिला तैराकी संघ के तत्वाधान में 33 वीं जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें जूनियर, सबजूनियर और सीनियर खिलाड़ी, तैराकी के 17 इवेंट में आयोजित 50 मीटर, 100 मीटर, बेक स्टोक, फ्री-स्टाईल, ब्रेस्ट स्टोक और बटरफ्लाई विधा में सहभागिता करेंगे.  उन्होंने बताया कि प्रातः 8 बजे से डोंगरिया स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के स्वीमिंग पुल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

प्रतियोगिता के शुभारंभ में यह अतिथि रहेंगे उपस्थित 

जिला तैराकी संघ सचिव महेन्द्र सुराना ने बताया कि जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरेे की अध्यक्षता, पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी एवं पूज्य सर्व ब्राहण सभा अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी के प्रमुख आतिथ्य, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के विशिष्ट आतिथ्य तथा सराफा एशोसिएशन कोषाध्यक्ष अनिल कांकरिया, समाजसेवी राकेश सचान, दिल्ली पब्लिक स्कूल डायरेक्टर मोहित सचदेव एवं ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल डायरेक्टर अधिवक्ता देवेन्द्र कांकरिया  के विशेष आतिथ्य में किया जायेगा.

खेल प्रेमियों से उपस्थिति की अपील

जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता मेें प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिए तैयार करने वाले तैराकी प्रशिक्षक रामप्रसाद बिसेन, रमाकांत नगपुरे, योगेन्द्रसिंह परिहार, शिवा पनोरे, संजय भोयर, तैराकी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला सचिव महेन्द्र सुराना, उपाध्यक्ष नितेन्द्र श्रीवास्तव, शिव मुवनेश्वर, कोषाध्यक्ष कृष्णकुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष नागरमल अग्रवाल, उत्पानसिंह ठाकुर, शिवशंकर गुप्ता, महेन्द्रसिंह राजपूत, कुंदनलाल पनोरे, सहसचिव सुनील सुनेरी, कमलेश हेेमने, टोलुराम नगपुरे, सुमित चौरे, मनोहर इसरानी, ज्ञानीराम बाहे, प्रचार प्रमुख दुर्गा सहारे, प्रदेश प्रतिनिधि कैलाश साहू, विधि सलाहकार अधि. संदीप नेमा, प्रशांत गिरी गोस्वामी, कार्यालय मंत्री सोनु मुटनेजा सहित अन्य ने खेलप्रेमियों से जिलास्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है.

Web Title : DISTRICT LEVEL SWIMMING COMPETITION TODAY, JUNIOR, SUB JUNIOR AND SENIOR PLAYERS TO TAKE PART