इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड कवि सम्मेलन में शामिल हुई मध्यप्रदेश की डॉ. पायल लिल्हारे

बालाघाट. विश्व के सबसे लंबे वर्चुअल कवि सम्मेलन में बालाघाट मध्य प्रदेश की युवा कवयित्री एवं आलोचक डॉ. पायल लिल्हारे शामिल हुई. काव्य मैराथन का आयोजन 11 जुलाई से 19 जुलाई तक लगातार चलता रहा. जिसमें भारत समेत कनाडा, जर्मनी, दुबई, सऊदी अरब, यूएसए, बेल्जियम, कैलिफोर्निया आदि देशों के लगभग 800 कवि सम्मलित हुए थे. 200 घंटे से अधिक लगातार चलने वाले इस ऑनलाइन कवि सम्मेलन को इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन उत्तराखंड की साहित्यिक संस्था ‘बुलंदी’ (जज्बात-ए-कलम) के द्वारा किया गया. संस्था के संस्थापक बादल बाजपुरी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा निमंत्रण भेजकर डॉ. पायल को इस आयोजन में काव्य पाठ करने के लिए आमंत्रित किया गया था. डॉ. पायल ने कवि सम्मेलन में सामाजिक सरोकारों, राजनीतिक व्यंग, प्रकृतिपरक एवं जीवन के अनेक रंगों से सजी कविताओं का पाठ किया. जिसमें उन्होंने जीवित या मृत, सत्य, प्रकृति का कहर, एक ध्रुव सत्य, फुरसत के पल में, कभी न कभी शीर्षक जैसी अपनी कविताओं की प्रस्तुति दी. जिसे अन्य कवियों द्वारा सराहा गया.


Web Title : DR. PAYAL LILHARE OF MADHYA PRADESH ATTENDS INDIA WORLD RECORD KAVI SAMMELAN