अल्‍पकालीन फसल ऋण की देय तिथि 31 अगस्‍त

बालाघाट. राज्य शासन द्वारा प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समितियों द्वारा खरीफ 2019 एवं रबी 2019-20 सीजन में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि में वृद्धि कर अब 31 अगस्त 2020 की तिथि निर्धारित की है. कोविड-19 महामारी की वर्तमान विषम परिस्थति एवं भारत सरकार/नाबार्ड द्वारा इस संबंध में जारी निर्देश के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि अल्पकालीन फसल ऋण के अंतर्गत पूर्व में 31 मई की तिथि निर्धारित की थी. इस तिथि में वृद्धि करते हुए अब 31 अगस्त नियत की गई है. इसी प्रकार रबी 2019-20 सीजन की ड्यू डेट 15 जून  निर्धारित की थी. इस तिथि को भी बढाकर 31 अगस्त कर दिया गया है.  

खरीफ 2019 एवं रबी 2019-20 सीजन में वितरित अल्पकालीन फसल ऋण की नियत देयतिथि (ड्यू डेट) को बढाकर एक समान अब 31 अगस्त 2020 नियत की गई है. इसका किसानो के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करावे. ताकि राज्य शासन की शून्य प्रतिशत ब्याजदर योजना का लाभ प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समितियो के सभी किसानो को प्राप्त हो सकें.


Web Title : DUE DATE OF SHORT TERM CROP LOAN IS 31ST AUGUST