आज आधे शहर में दो घंटे बंद रहेगी बिजली, बिजली विभाग बदलेगा फीडरो में ट्रांसफार्मर, दो फीडरो में अलग-अलग समय बंद रहेगी बिजली

बालाघाट. जिले में बारिश से पूर्व बिजली विभाग मेंटनेस कार्य का रहा है. इसी के तहतआज  23 मई को बिजली विभाग दो फीडरो में ट्रांसफार्मर बदलने का काम करेगा. जिसके चलते दो फीडरो में अलग-अलग समय बिजली बंद रहेगी.  बिजली विभाग से मिली जानकारी अनुसार बालाघाट संभाग के अंतर्गत बालाघाट (शहर) के 33/11 के. वी. सबस्टेशन मोतीनगर से निर्गमित 11 के. वी. फीडरो में ट्रांसफार्मर बदलने के चलते 11 के. व्ही. रेलवे स्टेशन फीडर में प्रातः 08 बजे से प्रातः 09 बजे तक और 11 के. व्ही. मोतीनगर फीडर में प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा. विभाग ने बताया है कि आवश्यकतानुसार उक्त समयावधि घटाई और बढ़ाई जा सकती है.

 बालाघाट शहर वितरण केन्द्र में 33/11 के. वी. सबस्टेशन मोतीनगर और   11 के. वी. रेल्वे स्टेशन फीडर में हीरो सर्विस सेंटर, शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, नर्मदा नगर, एच. पी. गैस, बर्फ फेक्ट्री, शारदा नगर, परमार उद्योग, सरस्वती नगर, विवेकानंद कालोनी, राधाकृष्ण स्कूल, गुजराती समाजवाड़ी, स्नेह नगर, वैध लान, गणपति हॉस्पिटल, बब्बू टायर, आरोग्य हास्पिटल, गोंदिया रोड, गुरूनानक पेट्रोल पंप, प्रकाश टायर, स्नेह नगर, केशर प्लाजा, हनुमान चैक, रेलवे स्टेशन रोड, पुराना पंजाब बैंक, धनराज काम्प्लेक्स, बाघरेचा काम्प्लेक्स, एच. टी. रेल्वे क्षेत्र की विधुत आपूर्ति बंद रहेगी.


Web Title : ELECTRICITY WILL BE SHUT DOWN FOR TWO HOURS IN HALF OF THE CITY TODAY, ELECTRICITY DEPARTMENT WILL CHANGE TRANSFORMERS IN FEEDERS