स्थापना दिवस पर सामाजिक समरसता पर जोर, आरएसएस ने किया शस्त्र पूजन और पथ संचलन

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विजयादशमी पर 8 अक्टूबर को आरएसएस का स्थापना दिवस मनाया गया. नगर के हॉकी मैदान के बाजु पंवार छात्रावास में मनाया गया. प्रातः 9 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के लगभग 300 से ज्यादा स्वयंसेवक मौजूद रहें. सदण्ड गणवेश में आयोजित आरएसएस के स्थापना दिवस पर शस्त्र पूजन और पथ संचालन कर आरएसएस ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया.  

आरएसएस नगर कार्यवाह डिलेश्वर राहंगडाले ने बताया कि विजयादशमी पर आरएसएस के स्थापना दिवस पर शस्त्र पूजन एवं पथ संचालन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम अतिथि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सिद्धार्थ दुबे और मुख्य वक्ता सिवनी विभाग संघचालक रविन्द्र श्रीवास्तव मौजूद थे.  

यहां पर मुख्य वक्ता रविन्द्रजी श्रीवास्तव द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सामाजिक समरसता पर जोर दिया. कार्यक्रम में संस्कृत भारती प्रांत प्रमुख जागेश्वर पटले, सहविभाग कार्यवाह नितिन गौतम, विहिप अध्यक्ष हिरासिंघ भाटिया, संस्कृत भारती लालबहादुर राहंगडाले, सह जिला कार्यवाह विक्रांत साकरे, सह नगर कार्यवाह चंद्रप्रताप कावरे सहित बालाघाट नगर के सभी विभाग, जिला एवं नगर के स्वयंसेवक बंधु मौजूद थे.


Web Title : EMPHASIS ON SOCIAL HARMONY ON FOUNDATION DAY, RSS DONE ARMS WORSHIP AND PATH MOVEMENT