विधायक पटेल के टाईमकीपर टिप्पणी पर बोले पूर्व विधायक जायसवाल, कहा अपने लाए काम पर नजर रख रहे है, विधायक पर भरोसा नहीं, जनता का विधायक तो मैं हूॅं, खैरलांजी में एसडीएम कार्यालय पर झूठ बोल रहे विधायक

बालाघाट. वारासिवनी क्षेत्र में विधायक और पूर्व विधायक के बीच जुबानी जंग जारी है, सार्वजनिक मंचो के साथ ही मीडिया से चर्चा में विधायक और पूर्व विधायक, एकदूसरे पर टिप्पणी करने से नहीं चूकते है.  विगत दिनों बालाघाट में विधायक मुंजारे के प्रोटोकॉल उल्लंघन को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में विधायक विवेक पटेल ने पूर्व विधायक जायसवाल को टाईमकीपर और मैदान के बाहर का खिलाड़ी बताया था. जिस पर पूर्व विधायक ने शुक्रवार को बालाघाट में प्रेस से चर्चा के दौरान इसका जवाब दिया है. उन्होंने विधायक विवेक पटेल के टाईमकीपर की टिप्पणी को स्वीकार करते हुए कहा कि विधायक सही कह रहे है, कि मैं टाईमकीपर हुॅ, मैं, अपने प्रयासों से लाए गए कार्यो को देख रहा हुॅं, क्योंकि मुझे विधायक पर भरोसा नहीं है.

पूर्व विधायक जायसवाल ने कहा कि विधायक पटेल, मेरे लाए गए कार्यो का श्रेय ले रहे है. वारासिवनी में 100 बिस्तर और खैरलांजी में 50 बिस्तरों के अस्पताल के लिए हमने पूर्व कार्यकाल में ही पत्राचार किया था. यही नहीं बल्कि आईटीआई के लिए भी प्रयास पूर्व में मेरे द्वारा किए गए थे.  पूर्व विधायक जायसवाल ने कहा कि विधायक विवेक पटेल, विधानसभा क्षेत्र की जनता से झूठ बोल रहे है, वह इन दिनों एक नया झूठ बोल रहे है, खैरलांजी में एसडीएम कार्यालय खोले जाने का, जबकि मेरी जानकारी में जिला स्तर से लेकर शासन स्तर तक ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि विधायक हमेशा कहते है कि टीम का मैदान से बाहर का खिलाड़ी, नहीं खेलता है, जिन्हें क्रिकेट पकड़ना हमने सिखाए है, वह हमें बता रहे है कि खेल के मैदान में अतिरिक्त खिलाड़ी की भूमिका क्या होती है, शायद उन्हें नहीं पता कि जब खिलाड़ी अच्छा नहीं खेलता तो अतिरिक्त खिलाड़ी मैदान में आकर, मैन ऑफ द मैच भी हासिल कर लेता है.  

पूर्व विधायक जायसवाल ने कहा कि विधायक को यह यह चिंता है कि अन्य विधानसभा के विधायकों की तरह हम घर में क्यों नहीं बैठ गए है, पर शायद वह भुल गए है कि जनता के वोटो में तो मै जीता विधायक हुॅं, और जिस बाग को उन्होंने 20 वर्ष से सींचकर चमन बनाया है, उसकी देखरेख करनी तो मुझे पड़ेगी ही, मैं किसी गैर जिम्मेदार के भरोसे इसे नहीं छोड़ सकता. उन्होंने विधायक को चैलेंज करते हुए कहा कि यदि वह मेरे कार्यो को अपना बताकर श्रेय ले रहे है तो वह सार्वजनिक कर दे कि इसके लिए मैने पत्र लिखा है.  पूर्व विधायक जायसवाल ने विधायक विवेक पटेल पर मुख्यमंत्री के साथ, खिंची फोटो के साथ प्रचार करने को लेकर भी तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के साथ फोटो तो हमारे कई और अन्य साथी के साथ भी लेकिन वह ऐसा नहीं करते है, जैसा मुख्यमंत्री के साथ फोटो को लेकर विधायक, बताते है.


Web Title : EX MLA JAISWAL ON MLA PATELS TIMEKEEPER REMARK, SAID HE IS KEEPING AN EYE ON HIS WORK, DOES NOT TRUST THE MLA