एक नक्सली के परिजन पहुंचे, दूसरे नक्सली के परिजन का इंतजार

बालाघाट. जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गत 30 नवंबर को एनकाउंटर में मारे गये ईनामी नक्सली गणेश और राजेश के परिजनों को बालाघाट पुलिस ने सूचना भिजवा दी थी. वहीं गत 1 नवंबर को सुरक्षा पहरे में उनका पोस्टमार्टम कराया गया था. जिसके बाद बालाघाट पुलिस को नक्सलियों का शव लेने परिजनों का इंतजार था. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि महाराष्ट्र गढ़चिरोली जिले के कासनसुर थाना अंतर्गत नरगुड़ा निवासी 27 वर्षीय गणेश के परिवार, गणेश का शव लेने आ गये है. जबकि सुकमा जिले के भेज्जी थाना अंतर्गत पालगुडेम निवासी 19 वर्षीय राजेश उर्फ नंदा वंजाम का परिवार आने का है, चूंकि वह दूरस्थ क्षेत्र में है, हालांकि पुलिस प्रयासरत है कि उनके परिजनों के आने के बाद शव को उन्हें सौंप दिया जाये और यदि वे नहीं आते है तो अग्रिम कार्यवाही की जायेगी.   गौरतलब हो कि गत 30 नवंबर को  हॉकफोर्स के जवानों ने तीन राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के  32 लाख के ईनामी दो बड़े नक्सलियों को मार गिराया था. कान्हा भोरम देव कमेटी के सक्रिय नक्सलियों को सीधी मुठभेड़ में मार गिराने के बाद बालाघाट पुलिस का आत्मविश्वास बढ़ा है. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में बड़ा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.  


Web Title : FAMILY MEMBERS OF ONE NAXAL ARRIVE, WAITING FOR FAMILY MEMBERS OF ANOTHER NAXAL