किसानों की सरकार से 31 सौ रूपए धान और 24 घंटे बिजली की मांग, किसानो ने बालाघाट-गोंदिया मार्ग किया जाम, प्रशासन की समझाईश और आश्वासन पर माने किसान

बालाघाट. सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर लगभग 3 बजे तक बालाघाट-गोंदिया मार्ग पर किसानों ने चक्काजाम आंदोलन, आमसभा और 12 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन, प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार वंदना कुशराम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बड़ी संख्या में चिचगांव, भमोड़ी, कोहकाडीबर, पेंढरई सहित अन्य गांवो से किसान, युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में आंदोलन में शामिल रही.  किसान सरकार से विधानसभा चुनाव में किए गए वादा अनुरूप धान का समर्थन मूल्य 31 सौ रूपए और 24 घंटे बिजली देने की मांग कर रहे थे. जिसको लेकर किसानों ने सुबह 11 बजे से बालाघाट-गोंदिया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. हालांकि चक्काजाम आंदोलन एक घंटे तक चला. नायब तहसीलदार की समझाईश के बाद किसानों ने चक्काजाम आंदोलन खत्म किया और आमसभा और ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांगो के निराकरण की मांग की.

दरअसल, सरकार ने बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों से वादा किया था कि सरकार बनते ही 31 सौ रूपए समर्थन मूल्य दिया जाएगा, लेकिन लंबे अंतराल के बाद भी किसान की धान का 31 सौ रूपए समर्थन मूल्य, सरकार घोषित नहीं कर सकी है, इस वर्ष भी सरकार किसानो के अनुसार, वादे से कम कीमत में धान खरीदेगी. जो किसानों से किए गए सरकार की वादाखिलाफी है. यही नहीं फीडर सेपरेशन से गांवो की बिजली सप्लाई को अलग किए जाने से भी किसान नाराज है, किसानों की नाराजगी गांवो की खराब सड़क व्यवस्था को लेकर भी है.  

किसान नेता आतिश लिल्हारे ने बताया कि पहले देश को अंग्रेजो ने लूटा, आज किसानों की उपज को लूटा जा रहा है. चुनाव में वादा किया जाता है कि 31 सौ रूपए धान का समर्थन मूल्य देंगे, 24 घंटे बिजली देंगे, लेकिन ना तो फसल का दाम 31 सौ रूपए मिल रहा है और ना ही 24 घंटे बिजली दी रही है. किसाना चाहता है कि उससे और ज्यादा राशि ली जाए लेकिन बिजली पूरा दी जाए, ताकि वह अपनी धान की फसल को उगा सके. तभी किसान उन्नत और आर्थिक रूप से सशक्त हो पाएगा. सरकार किसानों के प्रति बेरहम हो गई है. पेंडरई से कोहकाडीबर मार्ग, आजादी के बाद से नही बना है. जिसको बनाने को लेकर सालों से हम मांग कर रहे है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. यह तब और चिंतनीय हो जाता है, जब गांव मुख्यालय से 12 और हाईवे से महज 03 किलोमीदर दूरी पर स्थित है. सरपंच लक्ष्मी लिल्हारे ने बताया कि सरकार ने किसानों से जो वादा किया था, वह वादा सरकार पूरा करें, किसानों को पर्याप्त बिजली दी जाने हो रहे आंदोलन में, महिलाएं भी पहुंची है. किसान साथियो का हम समर्थन करते है.


Web Title : FARMERS DEMAND RS 3100 PADDY AND 24 HOUR ELECTRICITY FROM THE GOVERNMENT, FARMERS BLOCK BALAGHAT GONDIA ROAD, FARMERS AGREE ON ADMINISTRATIONS EXPLANATION AND ASSURANCE