पांच दुकानें सील, 10 हजार रूपये जुर्माना

बालाघाट. जिले मंे बढ़ते कोरोना संक्रमण मामले को दृष्टिगत रखते हुए लगाये गये कोरोना कर्फ्यु नियमों का उल्लंघन करते हुए दुकान चलाने पर प्रशासन ने पांच दुकानो को सील कर दिया है. प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही कटंगी बाजार में की गई. जबकि नगर के गांधी चौक स्थित एक कपड़ा दुकान पर अनावश्यक रूप से भीड़ नजर आने पर 10 हजार रूपये की चालानी कार्रवाई की गई और भविष्य में ऐसी गलती करने पर 5 हजार रूपये चालानी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. तहसील दार शैलेंद्र राय ने बताया कि कटंगी बाजार में लगभग आये दिन जनता कर्फ्यु का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते दुकानदार ग्राहकों को अपने दुकान के अंदर और शटर के अंदर बुलाकर सामान दे रहे हैं. सूचना मिलते ही तहसीलदार ने बताया कि मेरे एवं मेरे विभाग द्वारा पुलिस की उपस्थिति में कटंगी की पांच किराना दुकानों को सील किया गया है.


Web Title : FIVE SHOPS SEALED, FINED 10,000 RUPEES