सीएम राईज स्कूल भवन के लिए ढहा दिया पूर्व भृत्य गणेश तेलासे का आवास

बालाघाट. उत्कृष्ट विद्यालय मैदान के पास संचालित शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को यहां आवास उपलब्ध कराया गया था. कालांतर में यहां से शिक्षा विभाग का कार्यालय अन्यत्र स्थानांतरित हो गया और कलेक्ट्रेट में लगने लगा. बावजूद इसके यहां कर्मचारी निवासरत थे. चूंकि शासन द्वारा खोले गये सीएम राईज स्कूल के लिए तय जगह में शासकीय कर्मियों के आवास भी आ रहे थे. जिससे यहां निवासरत पांच लोगों को बेदखली के लिए नोटिस जारी किया गया था, क्योंकि यहां आवास मंे कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद भी निवासरत थे. जिसमें बेदखली के नोटिस पर चार कर्मचारी परिवार तो मकान छोड़कर चले गये लेकिन पूर्व भृत्य गणेश तेलासे का परिवार यहां ही निवासरत था. जिसके कमरा खाली करने के नोटिस के बाद भी उसके द्वारा कमरा खाली नहीं करने के कारण एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त टीम की मौजूदगी में निवासरत परिवार को आवास से बाहर निकालकर, बिल्डिंग को डिसमेंटल कर दिया गया. हालांकि इस दौरान भृत्य के परिवार ने नाराजगी जाहिर की लेकिन उनकी नाराजगी कार्यवाही में दबकर रह गई.  

एसडीएम संजयसिंह ने बताया कि सीएम राईस स्कूल के भवन निर्माण का काम होना है, जिसका कांट्रेक्ट ठेकेदार को मिल गया है, जिसके चलते यहां निवासरत लोगों को आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किये गये थे. जिसमें 4 परिवारों द्वारा नोटिस के बाद खाली कर दिया गया था लेकिन चौथे परिवार द्वारा खाली नहीं किया गया. जिसके कारण आज प्रशासनिक और पुलिस टीम की मौजूदगी मंे बेदखली अधिनियम के तहत कार्यवाही कर निवासरत परिवार से घर खाली करवाकर बिल्डिंग को डिसमेंटल कर दिया गया है.   


Web Title : FORMER BROTHER GANESH TELASES RESIDENCE DEMOLISHED FOR CM RAISE SCHOOL BUILDING