कांग्रेस से पूर्व पार्षद देऊ बिसेन लड़ेंगे वार्ड क्रमांक 22 का पार्षद चुनाव, भाजपा से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे गुरमित जुनेजा, भाजपा के आसान चुनाव की सोच को प्रत्याशियों ने बना टफ

बालाघाट. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार बालाघाट जिले में त्रि स्तरीय और नगरीय निकायों के उप निर्वाचन में 31 अगस्त को चुनावी लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रतिक चिन्ह का आबंटन कर दिया गया.  बालाघाट नगरीय क्षेत्र के प्रतिक चिन्ह आबंटन के अंतिम समय, कांग्रेस ने देवेन्द्र देऊ बिसेन के रूप में अपने प्रत्याशी का नाम घोषित किया. जिसके दो अन्य प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने से मना करने पर नामांकन दर्ज करने वाले धर्मेन्द्र बोपचे और पूर्व पार्षद निर्मल कल्लु सोनी ने अपना नामांकन वापस ले लिया. यहां भाजपा, बगावती तेवर अपना चुके, अपने कार्यकर्ता गुरमित पिंका जुनेजा को नामांकन वापसी लेने के लिए नहीं मना सकी. जिसके बाद पार्टी से बगावत कर गुरमित पिंका जुनेजा, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है.

अब वार्ड क्र. 22 में 5 उम्मीदवार ही पार्षद पद के लिए प्रत्याशी है. जिस वार्ड क्रमांक 22 के चुनाव को भाजपा आसान मानकर चल रही थी, उस वार्ड में पांच प्रत्याशियों ने चुनाव को टफ बना दिया है.  नामांकन वापसी के अवधि खत्म होने के बाद सहायक रिर्टनिंग अधिकारी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों को प्रतिक चिन्ह का आबंटन कर दिया. जिसके अनुसार निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों में बालाघाट के वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद पद के उम्मीदवारों में कांग्रेस के देवेंद्र (देउ) बिसेन को हाथ, बीजेपी के मनीष नेमा को कमल, निर्दलीय अभ्यार्थी अनुपम सिंह उइके को नारियल का पेड़, गुरमीत जुनेजा को टेंट और जयपाल वासवानी को जीप निशान आवंटित किया गया है. वहीं वार्ड नं. 3 कायदी में उत्तम माहुले को सीढ़ी और लता मानकर को फावड़ा वार्ड नं 1 नान्दी के उपनिर्वाचन के लिए टेनेंद्र बनवासी बागड़े को सीढ़ी और भूपेंद्र (गब्बर) पटले को फावड़ा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.


Web Title : FORMER CONGRESS COUNCILLOR DEU BISEN TO CONTEST COUNCILLOR ELECTION FROM WARD NUMBER 22, GURMIT JUNEJA REBELLED AGAINST BJP