पूर्व विधायक भगत ने किया रानी अवंतीबाई एवं भगतसिंह की प्रतिमा का अनावरण

बालाघाट. जनपद पंचायत बालाघाट क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खैरगांव में लोधी समाज के बैनर तले सार्वजनिक रानी अवंती बाई लोधी एवं भगत सिंह की मूर्ति का अनावरण 14 अप्रैल गुरुवार को पूर्व विधायक मधु भगत के मुख्य आतिथ्य में किया गया.

इससे पूर्व ग्राम पंचायत खैरगांव में गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे ग्राम भ्रमण रैली निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे. दोपहर लगभग 2 बजे रानी अवंती बाई लोधी एवं भगत सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया. तत्पश्चात शाम को नगर भोज भी आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मधु भगत, लोधी समाज जिला अध्यक्ष उमेंद्र लिल्हारे सहित प्रमुख अतिथि के रुप में ग्राम पंचायत हट्टा सरपंच  डिल्लनसिंह पिछोड़े, ग्राम पाथरी सरपंच पन्नालाल नागपुरे, ग्राम सरपंच ज्ञानचंद चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे.

ग्राम पंचायत खैरगांव में लोधी समाज अध्यक्ष उत्तम रनगिरे, सचिव केवलराम चाकपाक, उपाध्यक्ष धनेश्वर दमाहे, कोषाध्यक्ष रमेश रनगिरे के नेतृत्व में मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजन किया गया. जिसके लिए पूर्व से ही कार्यक्रम की रूपरेखा के तहत मुख्य अतिथि के हस्ते मूर्ति का अनावरण किया गया. इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने रानी अवंती बाई एवं भगत सिंह के जीवन चरित्र पर अपने अपने उद्बोधन रखें. वही कार्यक्रम को सफल बनाने में लोधी समाज के पदाधिकारियों के साथ-साथ समस्त ग्रामवासी सहित क्षेत्रवासियों का विशेष सहयोग रहा.


Web Title : FORMER MLA BHAGAT UNVEILS STATUE OF RANI AVANTIBAI AND BHAGAT SINGH