30 नवंबर से चार दिवसीय 251 कुंडीय यज्ञ का होगा आयोजन, एकता रैली से गायत्री परिवार ने दिया आमंत्रण, मुख्यमंत्री और चिन्मय पांडेय होंगे शामिल

बालाघाट. आगामी 30 नवंबर से 04 दिसंबर तक बालाघाट में गायत्री परिवार 251 कुंडीय यज्ञ का आयोजन करने जा रहा है. जिसकी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है. साथ ही गायत्री परिवार, लगातार लोगों को इसमें आमंत्रित करने विभिन्न माध्यमों से लोगों के बीच पहुंच रहा है. इसी के तहत शनिवार को दोपहर 02 बजे से नगर के आंबेडकर चौक से एकता रैली निकाली गई. जिसमें सरदार पटेल विश्वविद्यालय डोंगरिया के विद्यार्थियों के साथ गायत्री परिवार के सदस्यों ने लोगों को 251 कुंडीय यज्ञ के आयोजन में आमंत्रित किया और लोगों को आमंत्रण दिया.  इस दौरान गायत्री परिवार ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. चारूदत्त जोशी, महेश खजांची, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति इंजी. दिवाकरसिंह सहित विश्वविद्यालय का प्रशासनिक अमला, विद्यार्थी और गायत्री परिवार के लोग उपस्थित थे.  नगर के आंबेडकर चौक से रैली प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होकर पुनः आंबेडकर चौक पहुंची. जहां राष्ट्रगान के साथ इसका समापन किया गया.  

ट्रस्टी महेश खजांची ने बताया कि राष्ट्र जागरण के भाव से विश्वविद्यालय परिसर में 251 कुंडीय यज्ञ किया जा रहा है. जिसमें एक यज्ञ में 11 यजमान बैठेंगे, इस तरह एक बार में लगभग ढाई हजार से तीन हजार यजमान यज्ञ करेंगे. जिसकी शुरूआत 30 नवंबर को 11 शक्तिकलश के साथ 1008 कलश यात्रा निकाली जाएगी. जिसके बाद 01 दिसंबर को देव आह्रवान, देवपूजन, अग्निस्थापन और पहले दिन का यज्ञ होंगे. 02 नवंबर को प्रज्ञायोग होगा, जिसमें योग, आसन और ध्यान का कार्यक्रम होगा. 03 नवंबर को यज्ञ में अध्यात्मिक विभूति चिन्मय पांडया, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य मंत्री यज्ञ में शामिल होंगे.


Web Title : FOUR DAY 251 KUNDIYA YAGYA TO BE HELD FROM NOVEMBER 30, GAYATRI FAMILY INVITES EKTA RALLY, CHIEF MINISTER AND CHINMAY PANDEY WILL ATTEND