अभा आदिवासी विकास परिषद के तत्वाधान में सीतापठोर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर 18 को

बालाघाट. युवा समाजसेवी इंजिनियर प्रशांत मेश्राम के जन्मदिन के अवसर पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद कटंगी-तिरोड़ी के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आगामी 18 जुलाई को तिरोड़ी तहसील के ग्राम सीतापठोर के शासकीय प्राथमिक शाला भवन में किया गया है. इस शिविर में सभी प्रकार के रोगों की निःशुल्क जांच-उपचार एवं परामर्श दिया जायेगा.

शिविर में डॉ. अजीत गनवीर (एमबीबीएस, एमएस आर्थोपेडिक), डॉ. वेदप्रकाश लिल्हारे (एमबीबीएस,डीएनबी जनरल फिजीशियन), डॉ. श्यामसुंदर पिछोड़े (बीडीएस,एमआइडीए दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. विक्की खोब्रागड़े (एमबीबीएस,एमएस जनरल सर्जन), डॉ. प्रतिमा खोब्रागड़े (एमबीबीएस,डीएनबी स्त्री एवं प्रसूति रोग), डॉ. स्वप्निल खोंगल (एमबीबीएस,डीए निश्चेतना विशेषज्ञ), डॉ. नीलिमा ल्लिहारे (बीडीएस,एमआईडीए), डॉ. अशोक डोंगरे (नेत्र दृष्टि रोग विशेषज्ञ) मरीजों का उपचार, जांच कर उन्हें परामर्श प्रदान करेगें. शिविर का आयोजन रिर्ट. आईएएस श्याम कुमरे के मुख्य अतिथ्य तथा समाजसेवी प्रशांत मेश्राम प्रमुख अतिथी एवं आदिवासी विकास परिषद कटंगी संरक्षक डी. एस. कुभरे की अध्यक्षता में होगा. जबकि फुलसिंह परते, मदनसिंह अड़मे, सखाराम इनवाती, रामकृष्ण परते, बाबुलाल मर्सकोले, हमीलाल मरावी, ब्रजेश अतराम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. आयोजकों ने समस्त क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वह इस स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर निःशुल्क जांच उपचार एवं सलाह प्राप्त करें तथा अपने जीवन को रोगमुक्त बनाये.


Web Title : FREE MEDICAL CAMP AT SITAPATHOR UNDER THE AEGIS OF ABHA ADIVASI VIKAS PARISHAD ON 18TH