गरबा कलाकारों ने कैदियों के साथ मनाई नवरात्र की खुशी, वारासिवनी जेल में कैदियों के साथ नवरात्र का किया गया पूजन, अच्छा नागरिक बनने की दिलाया गया संकल्प

बालाघाट. यह किसी दुर्गा स्थल का गरबा आयोजन नहीं बल्कि वारासिवनी जेल में आयोजित किया गया गरबा आयोजन है, दरअसल, 11 अक्टूबर शुक्रवार को सायंकाल 05 बजे जेल में  कैदी भाईयों ने गरबा कलाकारों के साथ गरबा किया. जिले के वारासिवनी में नवरात्र की नवमी पर जेल वारासिवनी में मां दुर्गा के पूजन के साथ संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाजसेवी संजय कछवाहा और जेलर अभय वर्मा की पहल से नवरात्रि पर मां के भक्ति से जुड़ने के लिए जेल में गरबा आयोजित किया गया. जिसमें गरबा कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर कैदियों को देवी भक्ति से सरोबार कर दिया.  

समाजसेवी संजयसिंह कछवाहा ने बताया कि जेलर अभय मोदी की पहल पर गरबा कलाकारों ने जेल में पहुंचकर कैदी भाईयों के साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना की और उनके साथ मां की भक्ति का आनंद मनाया. उन्होंने बताया कि इस आयोजन के पीछे, जो बंदी जेल में होते है, जो नवरात्र में मां के मनाए जाने वाले उत्साह का आनंद नहीं ले पाते है, उनके आनंद के लिए एक कार्यद्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही यह प्रण दिलाया गया कि वह घर, परिवार, समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे और जेल की सजा काटने के बाद एक अच्छा नागरिक बनकर अच्छा काम करेंगे. उन्होंने बताया कि जल्द ही जेल में कैदियों के पढ़ने के लिए एक लायब्रेरी प्रारंभ की जाएगी. जिसमें समाचार पत्रों के अलावा शिक्षाप्रद और धार्मिक किताबो का संग्रह होगा. ताकि वह इन किताबो से भी अपने जीवन को सुधारने की प्रेरणा ले पाएंगे.  जेलर अभय वर्मा ने बताया कि वारासिवनी बस स्टैंड दुर्गोत्सव समिति का कैदियों के लिए किया गया कार्य सराहनीय है. इससे कैदियों ने मां की भक्ति का आनंद मनाया.


Web Title : GARBA ARTISTS CELEBRATE NAVRATRI WITH INMATES, PERFORM NAVRATRI PUJA WITH PRISONERS IN VARASIVANI JAIL, PLEDGE TO BE GOOD CITIZENS