रोटरी टायगर्स के गरबा में देवी भक्ति पर हो रहा गरबा, मां की आराधना का गरबा भी एक स्वरूप, अतिथियों ने की सराहना

बालाघाट. नवरात्र पर जगह-जगह गरबा का आयोजन किया जा रहा है, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा अलग-अलग गरबा रास का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में रोटरी क्लब ऑफ टायगर्स द्वारा तीन दिवसीय गरबा का आयोजन किया गया है.  30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस गरबा रास में गत 1 अक्टूबर को प्रमुख रूप से विधायक एवं आयोग अध्यक्ष, कुटुंब न्यायालय के माननीय न्यायाधीश आर. के. गुप्ता, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष एवं बीटीव्ही न्यूज के डायरेक्टर राजा सोनी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, भाजपा पूर्व महामंत्री एवं पार्षद श्रीमती भारती पारधी एवं युवा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े उपस्थित थी.  

इस दौरान आयोग अध्यक्ष ने कहा कि मां की आराधना का गरबा भी एक स्वरूप है, उन्होंने कहा कि जिले में विकास की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष एवं बीटीव्ही न्यूज के डायरेक्टर राजा सोनी ने कहा कि विगत कई वर्षाे से रोटरी क्लब ऑफ टायगर्स गरबा का आयोजन करते चला आ रहा है, जिसमें शामिल होने वाले गरबा प्रेमी की बढ़ती संख्या इसकी लोकप्रियता की सूचक है. निश्चित ही आयोजन सराहनीय है और ऐसे आयोजनों से लोगों के बीच एक जुड़ाव पैदा होता है.

 प्रोजेक्टर डायरेक्टर तपेश असाटी ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ टायगर्स, नवरात्र में अपनी गरबा परंपरा को अनवरत रूप से निभाते आ रहा है. जिसमंे विभिन्न गरबा ग्रुप के अलावा शहर की जनता भी एक साथ होकर गरबा का मां की आराधना करती है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष रोटरी टायगर्स के गरबा में पूजा अग्रवाल ग्रुप, वीनस ग्रुप, एनी जैन ग्रुप, शशांक ग्रुप के अलावा शहर के नागरिकों ने उत्साह और उमंग के साथ गरबा आयोजन मंे शिरकत की. उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को इसका समापन आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के आतिथ्य मंे किया जायेगा.

इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ टायगर्स अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सचिव लोकमान गुड्डु कौशल, प्रोजेक्टर डायरेक्टर तपेश असाटी, गरबा प्रभारी आशीष मिश्रा, उपाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह चंदेल, डायरेक्टर महेन्द्र देशमुख, अजय गुप्ता, भरत छुट्टानी, जसमित पसरिचा, मोहित सचदेव, अभिषेक पांडे, विजय राय, जितेन्द्र गांधी, हरिओम अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, अमित अग्रवाल, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती बबीता अग्रवाल, सचिव श्रीमती ममता चंदेल, उपाध्यक्ष श्रीमती राधिका असाटी, मनीषा छुट्टानी, प्रवक्ता श्रद्वा पंडित, वर्षा चंदानी, सोनल गांधी, श्रीमती अर्चना गुप्ता सहित रोटरी क्लब सदस्य उपस्थित थे.


Web Title : GARBA IS BEING DONE ON GODDESS DEVOTION IN GARBA OF ROTARY TIGERS, GARBA OF WORSHIP OF MOTHER IS ALSO A FORM, GUESTS APPRECIATED