जिले में पकड़ाये मोटर सायकिल चोरो को प्रोडक्शन वारंट में लेकर गई गोंदिया सिटी पुलिस

बालाघाट. विगत दिनों कोतवाली पुलिस द्वारा मोटर सायकिल चोरी में पकड़ाये गये आरोपियों से पूछताछ मंे पुलिस को पता चला था कि आरोपियों ने गोंदिया क्षेत्र से भी मोटर सायकिल चोरी की है. जिसमें पुलिस ने महाराष्ट्र के गांेदिया से चोरी किये गये पांच वाहनों को बरामद किया था. जिसकी जानकारी के बाद गोंदिया सिटी पुलिस ने बालाघाट पुलिस से समन्वय स्थापित कर अपने यहां मोटर सायकिल की चोरी की वारदात में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किये गये दो आरोपियों कुलदीप गौतम और राजू टेंभरे को बालाघाट न्यायालय के माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर उन्हें अपने साथ गोंदिया लेकर गई है.  

आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर बालाघाट लेने आई गोंदिया पुलिस ने बताया कि वर्ष 2022 में हमारे यहां कुल 85 वाहनों के चोरी होने के मामले पंजीबद्व है. चूंकि बालाघाट कोतवाली पुलिस द्वारा मोटर सायकिल चोरी में गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पता चला था कि आरोपियों ने गोंदिया से भी मोटर सायकिल चोरी की है. जिसमें बरामद की गई मोटर सायकिल में दर्ज मामले में माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर आरोपियो को मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए उन्हें लेकर जा रहे है. हमें उम्मीद है कि पूछताछ में गोंदिया में मोटर सायकिल चोरी में और भी जानकारी मिल सकती है. इस दौरान माननीय न्यायालय द्वारा गोंदिया सिटी को दो वाहनों की मिली सुपुर्दगी पर गोंदिया पुलिस अपने साथ गोंदिया से चोरी किये गये दो वाहनों को भी बरामद कर लेकर गई है.


Web Title : GONDIA CITY POLICE ARRESTS MOTORCYCLE THIEVES IN DISTRICT ON PRODUCTION WARRANT