हार्टफुलनेस मेडिटेशन संस्था ने हॉकफोर्स के जवानों को बताया कैसे करें तनावमुक्त एवम संतुलित जीवन, तीन दिवसीय मेडिटेशन शिविर में 71 जवानों ने सीखा मेडिटेशन

बालाघाट. पुलिस बल में कार्य की अधिकत्ता, तनावपूर्ण परिस्थितियो में कार्य करने की, अपरिहार्यता और समाज के नकारात्मक तत्वों से जूझने की चुनौती के बीच, आज जवानो को, सेवा के प्रति तत्पर एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है. पुलिस बल की इन चुनौतियों के दृष्टिगत, हार्टफुलनेस संस्थान ने जवानों के नौकरी और परिवार की आवश्यकता में संतुलन के साथ ही स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और उनके तनावमुक्त एवं बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के उद्देश्य से, जवानों को मेडिटेशन सिखाने की शुरूआत की है. जिसकी जिले में तीन दिवसीय शिविर के माध्यम से की गई.  

हार्टफुलनेस संस्था के जिला समन्यवक और प्रशिक्षक अजय सोनी ने बताया कि कनकी में हॉकफोर्स के जवानों के लिए, तीन दिवसीय निशुल्क मेडिटेशन शिविर का आयोजन गत 06 मार्च से 09 मार्च तक किया गया. जिसमें 71 जवानों ने तीन दिवसीय मेडिटेशन शिविर में हिस्सा लिया और तनावमुक्त जीवन जीने की प्रक्रियाओ को जाना. जिसमें जवानों ने ध्यान का अनुभव लिया और सराहा, साथ ही उसे जीवन में अपनाने का निर्णय लिया.  उन्होंने बताया कि इसके अलावा, अब हॉकफोर्स कनकी कैंप में ध्यान कक्ष का निर्धारण भी कराए जाने पर चर्चा हुई है और सप्ताह में एक दिन, जवानों को मेडिटेशन, हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाएगा. यह हार्टफुलनेस संस्था का हॉक फोर्स द्वारा दी जाने वाली आम जनता को सेवा के प्रति अपना आभार प्रदर्शन की ओर कदम है. प्रशिक्षण शिविर में डिप्टी कमांडेड गुणवंतराव पंसे, एसआई संदीप सरयाम, एस आई हिम्मतसिंह, प्रशिक्षक अजय सोनी, सुरेश चौकसे, सुमित टांक, चेतना टांक, प्रतिभा अग्रवाल मौजूद रहे.


Web Title : HEARTFULNES MEDITATION FOUNDATION TOLD HAWKFORCE PERSONNEL HOW TO LIVE A STRESS FREE AND BALANCED LIFE, 71 SOLDIERS LEARNED MEDITATION IN A THREE DAY MEDITATION CAMP