आवास योजना की किश्त नहीं मिलनेे से हितग्राहियों के मकान अधूरे, बरसात में रहने की सता रही चिंता

बालाघाट. प्रत्येक गरीब परिवारों को पक्का मकान देने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना मेें किश्ते मिलने मेें हो रही देरी, हितग्राहियों के लिए परेशानी का सबब बनी है. प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आने के बाद प्रथम किश्त मिलने पर हितग्राहयों ने आवास योजना के तहत आवास बनाने के लिए अपना मकान तोड़ दिया है और वह खुले आसमान के नीचे आ गये है, जिसमें हितग्राहियों ने पहली किश्त से प्लींथ तो तैयार कर लिया लेकिन महिनोें बाद भी दूसरी किश्त नहीं मिलने से वह परेशान हो रहे है. चूंकि आगामी कुछ ही दिनों मेें बरसात लग जायेगी, ऐसी में खुलेे आसमान के नीचे हितग्राही कैसे रहेंगे, इसकी चिंता उन्हें सता रही है. जिससे हितग्राही कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाकर यथाशीघ्र प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी एवं तीसरी किश्त जारी करने की मांग करने पहुंच रहे है.  

ऐसा ही एक हितग्राही लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत मोहगांव धपेरा से पहुंचा था. हितग्राही जयराम राउत ने बताया कि उसका प्रधानमंत्री आवास योजना मेें नाम आने के बाद उसे पहली किश्त जनवरी मेें मिली थी. जिससे प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करने उसने पुरान मकान तोड़ दिया था. पहली किश्त से उसने आवास की प्लींथ तैयार कर लिया है, लेकिन पांच महिनेे सेे उसे दूसरी किश्त नहीं मिली है. पंचायत एवं जनपद में पूछने के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है, ऐसे में आगामी बरसात में परिवार कहां और कैसे रहेंगे, इसकी चिंता सता रही है. इसलिए वह कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर साहब से प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त जल्द से जल्द दिलवाये जाने की मांग को लेकर आया था. जयपाल राउत की मानें तो वह अकेला नहीं बल्कि गांव के ऐसे आधा दर्जन के लगभग लोग है, जिन्हेें पहली किश्त के बाद महिनोें गुजर जाने के बाद भी दूसरी किश्त नहीं मिली है.


Web Title : HOUSES OF BENEFICIARIES INCOMPLETE DUE TO NON RECEIPT OF HOUSING SCHEME INSTALMENTS, WORRYING ABOUT LIVING IN THE RAINY SEASON