स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार मेरी पहली प्राथमिकता-विवेक पटेल, पीएससी बुदबुदा का विधायक ने किया निरीक्षण

वारासिवनी. स्वास्थ्य केंद्र की खामियों की लगातार मिल रही शिकायत के बाद विधायक विवेक पटेल ने पीएससी केन्द्र बुदबुदा का आकस्मिक निरीक्षण कर जिम्मेदारों को स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की हिदायत दी.  जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुदबुदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रही लापरवाही की शिकायतों के बीच क्षेत्रीय विधायक विवेक विक्की पटेल ने सोमवार 27 मई को  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया.  इस दौरान विधायक पटेल ने स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आए मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनसे अस्पताल की व्यवस्थाओं और उन्हें मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा कर जानकारी ली. जिस पर उपस्थित ग्रामीणों और मरीजों ने यहां पर व्याप्त खामियों की जानकारी विधायक को दी. जिस पर विधायक पटेल ने उपस्थित डॉक्टरों को इन खामियों को तत्काल ठीक करने निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए.

विधायक विवेक पटेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक्क निरीक्षण के दौरान सुरेश कुर्वे, पीताम्बर नागेश्वर, अनीश बेग सहित ग्रामीण मौजूद थे. विधायक विवेक पटेल ने कहा कि बुदबुदा स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं की लगातार शिकायतें ग्रामीणों से मिल रही थी. जिसके बाद आज हमने यहां औचक्क निरीक्षण किया तो ग्रामीणों की शिकायत सही मिली. अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को तत्काल सुधारने के निर्देश अस्पताल स्टाफ को दिए हैं. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान वार्ड बॉय ड्यूटी से नदारत था. साथ ही पंजीयन काउंटर, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष में भी कमियां देखने को मिली. जिसके तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए हैं.


Web Title : IMPROVING HEALTH AND EDUCATION IS MY FIRST PRIORITY: VIVEK PATEL, PSC BUBBUDA INSPECTED BY MLA