रमरमा सरपंच अविश्वास प्रस्ताव मामले में 5 पंचो ने बदला पाला, कहा गुमराह कर प्रस्ताव पर कराए हस्ताक्षर, एसडीएम को दिया शपथपत्र

वारासिवनी. वारासिवनी जनपद पंचायत की ग्रामपंचायत रमरमा की सरपंच इमला बिसेन के विरुद्ध 5 मई को 10 पंचों ने एसडीएम वारासिवनी को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था. जिसमें एक सप्ताह के बाद नया मोड़ आ गया हैं. प्रस्ताव में शामिल रहे 5 पंचों ने एसडीएम के समक्ष पेश होकर सरपच के समर्थन में अपना शपथ पत्र पेश करते हुए सरपंच पर अपना पूरा भरोसा व्यक्त किया हैं. ग्राम की पंच हेमा मेश्राम ने अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वालों पर प्रस्ताव पर उसके जाली हस्ताक्षर करने के आरोप भी शपथपत्र में लगाकर एसडीएम से जांच की मांग की हैं. तो वही एक और महिला सरपंच जिराबाई जमरे ने अन्य पंचों पर उसे गुमराह कर प्रस्ताव पर दस्तखत कराने और एसडीएम कार्यालय में लेकर आने का उल्लेख करते हुए सरपंच के समर्थन में अपना शपथ पत्र पेश किया हैं. इसी तरह 3 अन्य पंचों बिहारी बिसेन, ललिता राणा, तीजन पटले ने भी अपना शपथ पत्र एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश कर अपना समर्थन सरपंच के पक्ष में देते हुए बताया कि वे सभी लोग सरपंच के बीते करीब 3 वर्ष के कार्यकाल से हमको किसी भी तरह की शिकायत नही हैं. बीते 3 वर्षो में सरपंच ने सभी को विश्वास में लेकर ग्राम विकास के कार्य को अंजाम देने का कार्य किया हैं, लेकिन उनके द्वारा निरंतर करवाए जा रहे ग्राम विकास के कार्य विपक्षी दल के लोंगो को रास नही आ रहे हैं. इसलिए उनके द्वारा पंचायत के कुछ पंचों को अपनी ओर मिलाकर सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया हैं जिसका हम विरोध करते.

रमरमा सरपंच इमलाबाई बिसेन ने बताया कि उनके द्वारा बीते 3 वर्षो में बिना किसी भेदभाव के ग्राम विकास के कार्य सरकार के सहयोग से करवाए जा रहे है, लेकिन उनके द्वारा ग्राम में करवाए जा रहे विकास कार्य कुछ लोंगो को रास नही आ रहे हैं जिसके चलते उनके पंचों को ऐसे तत्वों द्वारा गुमराह कर एसडीएम न्यायालय में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया हैं लेकिन प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले 10 पंचों में 5 पंचों ने उनके समर्थन में एसडीएम न्यायालय के समक्ष लिखित शपथपत्र सौंपा हैं.


Web Title : IN THE RAMRAMA SARPANCH NO CONFIDENCE MOTION CASE, 5 PANCHES TOOK REVENGE, SAID THAT THEY MISLED AND SIGNED THE PROPOSAL, GAVE AFFIDAVIT TO SDM