जिले में लगातार हो रही बारिश,पिछले वर्ष से बारिश ज्यादा

बालाघाट. जिले मंे विगत दिनों से बारिश का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है, दोपहर में थोड़ी राहत के बाद बारिश का सिलसिला फिर अनवरत रूप से शुरू हो जाता है, बीते दिनो में से हो रही लगातार बारिश के चलते जिले में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बारिश ज्यादा हुई है.

जिले में 01 जून से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 01 अगस्त तक बालाघाट जिले में 542 मि. मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है. जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 416 मि. मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी. 01 अगस्त को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट जिले में 02 मि. मी. वर्षा रिकार्ड की गई है. जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि. मी. है. माह अगस्त में सामान्य रूप से 445 मि. मी. वर्षा होना चाहिए और 01 अगस्त तक जिले में 782 मि. मी. वर्षा होना चाहिए. चालू वर्षा ऋतु में सबसे अधिक 764 मि. मी. वर्षा बालाघाट तहसील में और सबसे कम 242 मि. मी. वर्षा खैरलांजी तहसील में रिकार्ड की गई है.  

कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 अगस्त को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 03 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 00 मि. मी., बैहर तहसील में 04 मि. मी., लांजी तहसील में 00 मि. मी., कटंगी तहसील में 00 मि. मी., किरनापुर तहसील में 00 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 00 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 00 मि. मी., बिरसा तहसील में 09 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 07 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 00 मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इस प्रकार बीते 24 घंटों में बालाघाट जिले में कुल 02 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

चालू वर्षा सत्र के दौरान 01 जून से 01 अगस्त तक बालाघाट तहसील में 764 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 738 मि. मी., बैहर तहसील में 512 मि. मी., लांजी तहसील में 324 मि. मी., कटंगी तहसील में 480 मि. मी., किरनापुर तहसील में 553 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 242 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 661 मि. मी., बिरसा तहसील में 534 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 640 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 524 मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इस प्रकार बालाघाट जिले में चालू वर्षा सत्र में अब तक कुल 542 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

गत वर्ष 2020 में इसी अवधि में बालाघाट तहसील में 464 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 368 मि. मी., बैहर तहसील में 541 मि. मी., लांजी तहसील में 414 मि. मी., कटंगी तहसील में 368 मि. मी., किरनापुर तहसील में 386 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 143 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 463 मि. मी., बिरसा तहसील में 477 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 573 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 381 मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी.  


Web Title : INCESSANT RAIN IN THE DISTRICT, MORE RAIN THAN LAST YEAR