इन्द्रजीत भोज टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी इन्द्रजीत इलेवन

बालाघाट. नगर में स्थित उत्कृष्ट स्कूल खेल मैदान में खेले जा रहे इन्द्रजीत भोज टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का 21 नवम्बर को समापन फायनल मैच के साथ ही समापन हो गया. प्रतियोगिता का फायनल मैच तुमाड़ी इलेवन बनाम. इन्द्रजीत इलेवन के बीच खेला गया. फायनल मैच में बतौर अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अरविंद अग्निहोत्री मौजूद थे.

फायनल मैच में टॉस जीतकर इन्द्रजीत इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करने उतरी तूमाड़ी इलेवन ने 10 ओवर में 80 रन पर अपने सभी विकेट खो दिये. जिसमें तुमाड़ी इलेवन की ओर से दीपक ने 16 रन तो वहीं प्रदीप ने 14 रनों का योगदान दिया. इन्द्रजीत इलेवन की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अनम ने 5 विकेट अपने नाम किये. प्रतिद्वंदी टीम के दिये गये रनों का पीछा करते हुए इन्द्रजीत इलेवन टीम  7 विकेट से मैच को जीतकर प्रतियोगिता की विजेता बनी. इंद्रजीत इलेवन की ओर से दिनेश ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते 9 छक्को की मदद से 60 रन की पारी खेली.

फायनल मैच के समापन के साथ ही अतिथियों के हस्ते विजेता टीम इन्द्रजीत इलेवन को विजेता ट्रॉफी तथा 31 हजार नगद राशि प्रदान की गई. वहीं उपविजेता तूमाड़ी टीम को ट्रॉफी तथा 20 हजार रूपये नगद राशि प्रदान की गई. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच इन्द्रजीत इलेवन के खिलाड़ी दिनेश रहे तथा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मुददसर खान को दिया गया. टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब आकाश जगने (तुमाड़ी) तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब तरुण (तुमाड़ी) एवं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक का खिताब रतन (तुमाड़ी) को दिया गया. वहीं टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ दर्शक अमित वैद्य कमेंट्रेटर रजनीश राहंगडाले रहे. टूर्नामेंट में संदीप भीमटे, पुष्पराज एवं रोहित चौहान की सहयोगी के रुप में महत्वपूर्ण भूमिका रही वही एंपायर की भूमिका में रोहित चौहान, संजय प्रशिक वासनिक तथा टिंकू का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दिव्य एक्सप्रेस के संपादक अरविंद अग्रिहोत्री, वरिष्ठ अधिवक्ता पी. आर. भैरम, पंडित आजय नारायण तिवारी, जहरलाल अंगारे, ओमेन्द्र बिसेन, मयुर वाहने, रजनीश रहांगडाले, राकेश बोपचे, योगेश देशमुख, नईम खान, विनय मार्को, प्रदीप दानी एवं अन्य साथी मौजूद थे.

Web Title : INDERJIT BHOJ WINS TENNIS BALL CRICKET TOURNAMENT INDERJIT XI