भारत मोदी जी के साथ खड़ा है, पंजाब सरकार के खिलाफ महिला मोर्चा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

बालाघाट. पंजाब दौरे के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक से प्रधानमंत्री के जीवन पर पैदा हुए खतरे के बाद पूरे देश में भाजपा इसकी खिलाफत में खड़ी हो गई है. लगातार भाजपा, पंजाब की चन्नी सरकार का विरोध कर रही है. इसी कड़ी में आज 12 जनवरी को भाजपा महिला मोर्चा ने ‘‘भारत मोदी जी के साथ खड़ा है’’ की थीम पर हस्ताक्षर अभियान चलाया.  

भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती हेमा वाधवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के सम्मान में महिला मोर्चा मैदान में, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सुरक्षा के साथ कांग्रेस शासित राज्य पंजाब में हुए खिलवाड़ के विरोध में आज 12 जनवरी को हस्ताक्षर अभियान के रूप में विरोध दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि यह पंजाब सरकार के विरोध में 12 जनवरी को दोपहर 1 बजे से एमएलबी स्कूल के सामने हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में आमजनों और छात्र, छात्राओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ा होने का वादा करके हस्ताक्षर किये. उन्होंने बताया कि आज सारा देश मोदी के साथ खड़ा है, ऐसी घटना की पुनर्रावृत्ति न हो, इसका विरोध महिला मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में किया जा रहा है. इसी कड़ी में महिला मोर्चा द्वारा यह हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में आमजन, छात्र, छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा रहने की गवाही देते हुए हस्ताक्षर किया. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला नेत्री एवं भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Web Title : INDIA STANDS BY MODIJI, MAHILA MORCHA LAUNCHES SIGNATURE CAMPAIGN AGAINST PUNJAB GOVERNMENT