भारतीय जैन संगठन का ऑक्सीजन बैंक कोरोना मरीजों पहुंचा रहा ऑक्सीजन

बालाघाट. भारतीय जैन संगठन पूना ऑफिस द्वारा सिंगापुर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बालाघाट भेजे गये है, जिसके लिए भारतीय जैन संगठन के सदस्यो द्वारा दानराषी एकत्र कर राषि हेड ऑफीस पूना भेजकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाये गये थे. भारतीय जैन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुषील जैन ने बताया कि विगत 10 दिनो पूर्व भारतीय जैन संगठन द्वारा एक ऑक्सीजन बैंक बनाया गया है, जिसमें महावीर इंटरनेषनल बालाघाट ने भी अपने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निःषुल्क, निःस्वार्थ सेवार्थ प्रदान किये है.  

उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन बैंक सेवा, कोरोना ग्रस्त होम आइसोलेटेड ऐसे मरीजांे को प्रदाय की जा रही है जिनका आक्सीजन लेबल कम आ रहा है, जिसका उपयोग कर मरीज लाभांवित हो रहे हैं. मरीजो को यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, अरिहंत इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर एंड इंफारमेषन टेक्नालॉजी मेन रोड बालाघाट से चौबीस घंटे उपलब्ध कराया जा रहा है. इस कार्य में भारतीय जैन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीर सुषील जैन, जोन अध्यक्ष वीर संकेत सुराना, नगर अध्यक्ष वीर अक्षय कांकरिया, महिला शाखा अध्यक्ष वीरा श्रीमती विनीता वैद्य, महावीर इंटरनेषनल के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर सोहन वैद्य, वीर अभय सेठिया, वीर महेन्द्र भाई टांक, वीर राकेष सचान, वीर अर्पित वैद्य द्वारा सक्रिय सहयोग देकर यह कार्य किया जा रहा है.


Web Title : INDIAN JAIN ORGANISATIONS OXYGEN BANK DELIVERS OXYGEN TO CORONA PATIENTS