अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह निःशुल्क महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बालाघाट. नगर की साहित्य, संस्कृति, खेलकुद एवं समाज सेवा के लिये समर्पित अखिल भारतीय ख्याति प्राप्त संस्था नूतन कला निकेतन एवं त्रिलोकचंद शाँतिदेवी कोचर ट्रस्ट बालाघाट के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 7 एवं 8 मार्च को दो-दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दिनाँक 7 मार्च दिन शनिवार दोपहर 12 बजे से महिला रचनात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के लगभग 31 महिला मंडलों के महिला कलाकारों द्वारा विभिन्न रचनात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा. कार्यक्रमों नाटक, लोकनृत्य, फैशन शो, सरप्राइज गेम, गीत-संगीत से परिपूर्ण कार्यक्रम रहेंगे. इस अवसर पर महिला मिलन समारोह भी आयोजित किया जायेगा.

समारोह द्वितीय चक्र में 8 मार्च दिन रविवार को निःशुल्क महिला रोगों जाँच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह शिविर त्रिलोकचंद शांतिदेवी कोचर ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा हैं. शिविर में त्रिलोकचंद कोचर के अथक प्रयासों से देश के ख्याति प्राप्त डॉक्टरों द्वारा जाँच एवं उपचार निरू शुल्क किया जायेगा. इसमें मध्य भारत की प्रसिद्ध हिस्टेरोस्कोपी एवं लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. सुषमा देशमुख, नागपुर प्रसिद्ध कैंसर सर्जन, डॉ. सुधीर देशमुख, एवं बालाघाट के स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. पुष्पलता संभारे, डॉ. अनिता पाराशर, डॉ. क्षमता रानी पंवार, डॉ. मीरा अरोड़ा, डॉ. कंचन तेजवानी, डॉ. वेद प्रकाश लिल्हारे, डॉ. निलिमा लिल्हारे, डॉ. शशि गिरी एवं डॉ. नरेन्द्र हरिनखेड़े, डॉ. अक्षय अरोड़ा, डॉ. धर्मेन्द्र रामटेके टेक्नीकल स्टॉफ द्वारा स्त्री रोगों की निरू शुल्क जाँच व उपचार किया जायेगा. उपलब्ध दवाई मुफ्त दी जायेगी. आगे इलाज का मार्गदर्शन व सहयोग. केटरेक्ट के ऑपरेशन जबलपुर में मुफ्त होंगे. इस शिविर में सभी आयु वर्ग की महिलायें सम्मिलित हो सकेगी. शिविर का शुभारंभ दिनाँक 8 मार्च (रविवार) को प्रातरू 10 बजे नूतन कला निकेतन स्व. जगन्नाथ प्रसाद जायस्वाल सभागार में श्रीमति रजनी सिंह  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के आतिथ्य में आयोजित किया जायेगा. इस अवसर पर डॉ. सुधीर देशमुख एवं डॉ. सुषमा देशमुख सहित सभी सहयोगी डॉक्टरों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया जायेगा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों एवं चौनलों के वरिष्ठ संपादक एवं पत्रकारों को भी सम्मानित किया जायेगा.


Web Title : INTERNATIONAL WOMENS DAY CELEBRATIONS TO BE HELD FREE WOMENS HEALTH CAMP