प्लांटेशन में गड़बड़ी, प्रमाणक का बिना सत्यापन किए लाखो रूपए का कर दिया भुगतान, जांच के बाद सहायक परिक्षेत्र अधिकारी एवं वनपाल निलंबित

बालाघाट/लामता. उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट के उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है. जिसमें प्लांटेशन में गड़बड़ी पाए जाने पर डीएफओं ने डिप्टी रेंजर और सहायक डिप्टी रेंजर को तत्काल निलंबित करते हुए जांच शुरू कर दी गई हैं.  दरअसल, उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के वृत्त लामता भाग एक के घुनाड़ी बीट क्रक्ष क्रमांक 1277 में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कैम्पा मद से स्वीकृत वन विहीन पहाड़ी में वृक्षारोपण के लिए चयनित रकबा 30 हेक्टेयर क्षेत्र तैयार किया जाना था. जिसमें बेशकिमती वृक्षों के पौधो का रोपण होना था.  जिसकी जानकारी लेने पर डीएफओं नेहा श्रीवास्तव को, परिक्षेत्र सहायक लामता भाग एक एवं बीट प्रभारी घुनाडी ने लगभग 20 हजार गड्ढे खोदे जाने से अवगत कराया था. जिसका प्रमाणक तैयार कर लाखों रूपये का भुगतान भी करा दिया गया हैं, लेकिन जब निरीक्षण किया गया तो लगभग 5000 गड्ढे खोदे जाने और गड्ढे का साइज भी मानक अनुरूप नहीं पाया गया. जिसके फलस्वरूप परिक्षेत्र अधिकारी लामता द्वारा डिप्टी रेंजर रोशनलाल पड़वार एवं वनपाल बीट प्रभारी गीता कुमरे को निलंबित कर दिया गया. डीएफओं नेहा श्रीवास्तव के द्वारा डिप्टी रेंजर रोशनलाल पड़वार एवं वनपाल बीट प्रभारी गीता कुमरे को अपने कार्य के प्रति रूचि ना लेकर शासकीय कार्य में लापरवाही बरती जाने के कारण उन्हे म. प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 9 के तहत उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के आदेश डीएफओ ने जारी किए है. निलंबन अवधि में वनपाल बीट प्रभारी गीता कुमरे का मुख्यालय पूर्व बैहर सा. परिक्षेत्र और डिप्टी रेंजर रोशनलाल पड़वार को निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बिरसा दमोह सा. परिक्षेत्र निर्धारित किया गया हैं.  

कक्ष क्रमांक 1277 में रकबा 30 हेक्टेयर पर प्लांटेशन निर्माण कार्य के निरीक्षण में उपवनमंडलाधिकारी प्रशांत साकरे द्वारा प्लांटेशन का निरीक्षण किया गया. जिसमें 20 हजार गड्ढे खोदे जाने था, लेकिन पांच हजार ही गड्ढे खोदे गये हैं. यहीं नहीं बीट प्रभारी और डिप्टी रेंजर द्वारा प्रमाणक बनाकर लाखों रूपये की राशि निकाल ली गई. जबकि वन विभाग के नियमानुसार प्रमाणक बनाकर सर्वप्रथम प्रशिक्षु वन परिक्षेत्र अधिकारी हितेश खंडेलवार द्वारा कार्य प्रगति के स्थल में जाकर कार्यों का सत्यापन कर ही प्रमाणक तैयार किया जाना था. जिसकी शिकायत में भुगतान के पश्चात 28 मार्च को उपवनमंडलाधिकारी प्रशांत साकरे द्वारा प्लांटशन का निरीक्षण किया गया था. जहां उन्होंने पाया कि मात्र 5000 गड्डे ही खोदे गए है, जो भी मानक साईज के नहीं है. जिसके पश्चात ही यह कार्यवाही की गई हैं.  इस मामले में डीएफओ नेहा श्रीवास्तव बताती है कि लामता परिक्षेत्र में प्लांटेशन निर्माण में लापरवाही पाई गई. जिसमें डिप्टी रेंजर और सहायक डिप्टी रेंजर दोनों को ही दोषी पाते हुए तत्काल निलंबित किया गया हैं. अभी विभागीय जांच जारी हैं, जांच उपरांत दोषियों से वसूली की कार्यवाही की जाकर, उन्हें दंडित किया जाएगा.


Web Title : IRREGULARITIE IN PLANTATION, PAYMENT OF LAKHS OF RUPEES WITHOUT VERIFICATION OF AUTHENTICATOR, ASSISTANT CIRCLE OFFICER AND FORESTER SUSPENDED AFTER INVESTIGATION