ज्वेलर्स शॉप और मोबाईल चोरी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, गर्रा के ज्वेलर्स शॉप में हुई चोरी में शामिल थे आरोपी

बालाघाट. 3 जनवरी की सुबह गुजरी बाजार स्थित रोशन ज्वेलर्स के यहां से हुई बेनटेक्स ज्वेलरी और महंगे स्टोन चोरी और विगत 6 जनवरी को कच्छी मोहल्ला स्थित सौराष्ट्र मोबाईल शॉप में हुई चोरी के तीन आरोपियों सहित चोरी का माल छिपाने के मामले मंे आरोपी के पिता को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ में पूर्व में वारासिवनी थाना अंतर्गत गर्रा स्थित ज्वेलर्स शॉप में हुई चोरी में भी इनके शामिल होने की बात आरोपियो ने स्वीकार की है, इस तरह तीन चोरियों में पुलिस ने आरोपियों के पास से दो ज्वेलर्स और एक मोबाईल शॉप में हुई चोरी का आधा मशरूका जब्त कर लिया है, जबकि इनका एक और साथी विपुल फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, पुलिस को उम्मीद है कि उस आरोपी के पकड़ाये जाने के बाद और भी मशरूका बरामद हो सकता है.  

गर्रा ज्वेलर्स में चोरी से और चोरी का आया लालच

पुलिस की मानें तो गुजरी चौक स्थित रोशन ज्वेलर्स और कच्छी मोहल्ला स्थित सौराष्ट्र मोबाईल शॉप में चोरी की वारदात से एक माह पूर्व, औद्योगिक क्षेत्र गर्रा में ज्वेलर्स के यहां चोरी की वारदात को अंजाम देने और उस पर अब तक नहीं पकड़ाये जाने पर आरोपियों के हौंसले बुलंद हो गये और उन्होंने एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दिया, लेकिन कहते है ना, कानून के लंबे हाथो से कोई नहीं बच सकता और ऐसा ही कुछ आरोपी भी नहीं बच पाये, एक गलती ने उन्हें कानून के शिकंचो में कस दिया. पुलिस की मानें तो चोरी की वरिष्ठ अधिकारियों में की गई विवेचना में चोरो के बारे में जानकारी मिलने पर संदिग्ध के आधार पर पकड़कर पूछता की गई तो आरोपियों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया और तीनो ही स्थानो में चोरी की वारदात को स्वीकार किया.  

तीन आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख के मोबाईल और 50 हजार रूपये के जेवरात किये बरामद

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने चोरो के शार्टकट से अमीर बनने के मोटिव और रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम देने की पूरी वारदात को प्रेस के सामने रखते हुए बताया कि आरोपी भरवेली थाना अंतर्गत आगरवाड़ा निवासी 18 वर्षीय आयुष पिता राजेन्द्र राणा, देवटोला निवासी 21 वर्षीय निखिल पिता रामलाल वर्मा और नैनपुर थाना अंतर्गत नैनपुर छोटी खैरमाई निवासी अनवर पिता अब्दुल करीम के कब्जे से दोनो ही ज्वेलर्स और मोबाईल शॉप में की गई चोरी में सोने, चांदी की ज्वेलरी, मोबाईल और लैपटॉप सहित चोरी करने में उपयोग लाई गई मोटर सायकिल और तालो को तोड़ने के लिए उपयोग की गई सब्बल बरामद की गई है. चोरी किये गये मशरूका में 3 लाख रूपये के मोबाईल और लैपटॉप एवं 50 हजार रूपये के जेवरात बरामद किये गये है. पुलिस अधीक्षक तिवारी ने बताया कि इस मामले में चोरी के एक आरोपी आयुष राणा के पिता राजेन्द्र राणाा को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके द्वारा चोरी के माल को छिपाया गया था.  

मोबाईल से सीखा चोरी करने की तकनीक

पुलिस की मानें तो आरोपियों ने मोबाईल से सीखा की किस प्रकार से चोरी करें और चोरी के सामान को कैसे खपाये, लेकिन चोरी से कुछ दिन पूर्व की गई रैकी में नजर आये युवक और चोरी के दौरान नजर आ रहे एक युवक की कदकाठी मेल खाने पर जब पुलिस ने मुखबिरों से सूचना एकत्रित की तो वह वह आगरवाड़ा का आयुष राणा निकाला. जिसे संदेह के आधार पर उठाकर पूछताछ की तो उसने दोनो चोरियों के साथ ही गर्रा स्थित ज्वेलर्स के यहां भी चोरी करना स्वीकार किया.  


इनका कहना है

नगर में लगताार बढ़ रही चोरियों को लेकर पुलिस ने मुखबिर तंत्र और सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश किया. जिसमें एक संदेही युवक ने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया. जिसके बाद उसके अन्य दो साथियों सहित एक आरोपी के पिता को चोरी का माल छिपाने के मामले मंे गिरफ्तार किया है. जिनसे चोरी किये गये मोबाईल और ज्वेलरी को बरामद किया है. पुलिस मामले में विवेचना कर रही है.

अपूर्व भलावी, नगर पुलिस अधीक्षक


Web Title : JEWELLERS SHOP AND MOBILE THEFT REVEALED, FOUR ACCUSED ARRESTED, ACCUSED INVOLVED IN THEFT AT JEWELLERS SHOP IN GARRA