जितेन्द्र मोहारे बने किसान मोर्चा और शंकरलाल टांडेकर बने अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष, किसानों के सुख-दुःख में रहूंगा हमेशा साथ-मोहारे

बालाघाट. लंबे समय के बाद भाजपा प्रदेश संगठन ने किसान मोर्चा, महिला मोर्चा और अनुसूचित जाति संगठन में जिलाध्यक्षों की घोषणा की है. जिसमें पार्टी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की सहमति से किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शनसिंह चौधरी ने जिलाध्यक्षों की घोषणा की है, जिसमें जिले के किसान नेता जितेन्द्र मोहारे को किसान मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनाया है. वहीं अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव ने मोर्चा संगठनों की घोषणा की है. जिसमें जिले के कटंगी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, पूर्व सैनिक एवं पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता शंकरलाल टांडेकर को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. जिससे निश्चित ही अंतिम पंक्ति के किसान और जाति के लोगों को फायदा मिलेगा. जिसके बाद से बनाये गये जिलाध्यक्षों को बधाई देने का तांता लग गया है.

किसानों के सुख-दुःख में रहूंगा हमेशा साथ-मोहारे

प्रदेशाध्यक्ष वी. डी. शर्मा की सहमति से किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दर्शनसिंह राठौर द्वारा बालाघाट किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष के रूप में जितेन्द्र मोहारे को नियुक्त किया गया है. जिसकी नियुक्ति की जानकारी के बाद से बधाईयों का तांता लग गया है. गौरतलब हो कि नवनियुक्त किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र मोहारे, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बनाये जाने के पूर्व से कई पदो पर लंबे समय से कार्य कर रहे है. जो वर्तमान में भारतीय किसान संघ के भी जिलाध्यक्ष होने के साथ ही लोधी राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष है. पारिवारिक पृष्ठभूमि से निकले युवा जितेन्द्र मोहारे का राजनीतिक सफर में भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर बने. जिसके बाद उन्होंने सामाजिक, राजनैतिक संगठनो में अपनी सक्रियता बनाये रखी. जिसके बाद वह कृषि उपज मंडी वारासिवनी में सदस्य बने, यही वक्त था, जब उन्होंने लोधी समाज के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभाई. वे वर्तमान में चेंबर ऑफ कामर्स के ज्वाईंट सेक्रेटरी भी है. किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी को बड़ी जिम्मेदारी बताते हुए संक्षिप्त चर्चा में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र मोहारे ने इसके लिए आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, मंत्री रामकिशोर कावरे, भाजपा अध्यक्ष रमेश भटेरे सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि किसान, ईश्वर का रूप है, जिनके हर सुख-दुःख में वह उनके साथ है. जिले का किसान विकास करें और वह खुशहाल रहे, यही प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि किसानों तक पार्टी द्वारा चलाई जाने वाली किसान हितैषी योजनाओं को पहुंचाकर लाभान्वित करने का काम किया जायेगा.


Web Title : JITENDRA MOHARE APPOINTED KISAN MORCHA AND SHANKARLAL TANDEKAR APPOINTED SC MORCHA, WILL ALWAYS BE IN THE HAPPINESS AND SORROW OF FARMERS