पीराने पीर गौसे आजम की याद में निकाला गया जुलुसे गौसिया

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सूफी संतो के बड़े पीर पीराने पीर गौसे आजम जिलानी की याद में 17 नवंबर को मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा प्रातः 10 बजे जामा मस्जिद चौक पर परचम कुसाई के साथ जुलुसे गौसिया निकाला गया. जो शहर का गश्त करता हुआ अंजुमन चौक पहुंचा, जहां इसका जुलुस का समापन किया गया. अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर शेख सुभान मंसुरी ने बताया कि मुस्लिम कैलेंडर अनुसार यह माह पीराने पीर दस्तगीर गौसेआजम का महिना है, जिसे ग्यारहवी शरीफ का महिना भी कहा जाता है. जिन्होंने पूरी दुनिया में भाईचारे का संदेश दिया. जिसे मुस्लिम धर्मावलंबियों के अलावा अन्य धर्मावलंबी भी पूरी अकीदत और ऐहतराम के साथ याद करते है. जिनकी याद में जुलुसे गौसिया आज प्रातः 10 बजे जामा मस्जिद चौक में परचम कुसाई के बाद निकाला गया था. जो शहर का गश्त करता अंजुुमन चौक पहुंचा, जहां जुलुस का समापन किया गया. उन्होंने बताया कि चांद की 11 वीं तारीख को गौस आजम की याद में जुलुसे गौसिया निकाला जाता है. जो देश के सभी सभी सूफी संतो के बड़े पीर थे. जिनकी याद में निकाले गये जुलुसे गौसिया में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद थे.


Web Title : JULUSE GAUSSIA TAKEN OUT IN MEMORY OF PIRANE PIR GAUSSE AZAM