कबीर, तुलसीदास और मीरा के नाट्यों का किया गया मंचन, गुरूदेव इंटरनेशन पब्लिक स्कूल मे मनाया गया हिंदी दिवस

बालाघाट. मातृभाषा हिन्दी को लेकर आयोजित हिन्दी दिवस का आयोजन 14 सितंबर को जगह-जगह आयोजित किया गया. वारासिवनी क्षेत्र के कायदी स्थित गुरूदेव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में भी डायरेक्टर्स के मार्गदर्शन में हिंदी दिवस का आयोजन स्कूल प्राचार्य श्रीमती रजनी शिंदे के निर्देशन में किया गया. जहां उपस्थित स्कूली शिक्षक, शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में मौजूद छात्र, छात्राओं को हिन्दी दिवस की अनिवार्यता, उसके महत्व और उसके प्रभाव पर महत्व डाला. कार्यक्रम में हिन्दी दिवस पर कबीर, तुलसीदास, और मीरा पर दी गई नाट्य सहित अन्य विधा में नृत्य, गायन, हिन्दी कविता पाठ, फैंसी ड्रेस में छात्रा नुपुर बोपचे, खुशी शर्मा, तनिष्क जैन, रिचिका मेश्राम सहित जैद, शहनवाज, जिया, अनिष्का, माबिया, हिना और अन्य छात्रों ने काफी अच्छी प्रस्तुती दी. हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका स्वाती सोनपुरे द्वारा किया गया. जिसमें शाला के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं की मौजूदगी ने कार्यक्रम को सार्थक कर दिया.

Web Title : KABIR, TULSI DAS AND MEERA DRAMAS STAGED AT GURUDEV INTERNATIONAL PUBLIC SCHOOL HINDI DAY