कटंगी टीकाकरण महाअभियान: 10 हजार से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन

कटंगी. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी टीकाकरण अभियान के बीच शुक्रवार को कटंगी क्षेत्र में टीकाकरण का महाअभियान का आयोजन किया गया. इस महाअभियान में एक दिन में 10 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. जबकि 11 हजार 850 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था.

शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी बताया कि टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक टामलाल सहारे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवेश सराठे, महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी पुष्पेन्द्र रानाड़े ने क्षेत्र भर के टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण किया. वहीं टीकाकरण के इस महाअभियान को लेकर लोगों में भी उत्साह देखा गया. लोगों को सुबह 7 बजे ही केन्द्रों में टीका लगाने के लिए पहुंच गये थे. गांव-गांव में लोगों को टीका लग सकें इसके लिए मोबाईल टीम भी बनाई गई थी. जिन्होनें दूरस्थ इलाके कछार में जाकर वैक्सीन लगाई. एसडीएम ने बताया कि कटंगी के सामुदायिक भवन, शासकीय नवीन माध्यमिक शाला, घुनाड़ी, सिंगोड़ी, लोहमारा, गोपालपुर, सेलवा, नवेगांव, जराहमोहगांव, बाहकल, सांवगी, कटेधरा, सावरी, नांदी, उमरी, सिरपुर, वरूड़, टेकाड़ी (क), पाथरवाड़ा, कालेमाठी, पौनियां, समतपुरी, बिछवा, कोहका, तिरोड़ी, सुकली, बोलडोगरी, कोयलारी, हथोड़ा, बोनकट्टा, चाकाहेटी, महकेपार, कोड़बी, गोरेघाट, बड़पानी को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया था जहां ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर पहुंचकर वैक्सीन लगाई. क्षेत्रीय विधायक टामलाल सहारे ने टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए उमरी, बाहकल, सांवगी, वरूड़ का अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. जहां उन्होनें वेक्सीन लगवाने आये ग्रामीणों का हौंसला बढ़ाया.


Web Title : KATANGI VACCINATION CAMPAIGN: OVER 10,000 PEOPLE GET VACCINE