खेलो इंडिया यूथ गेम्स: मणिपुर ने बिहार को 7-0 से हराया, हरियाणा और पश्चिम बंगाल का मैच रहा ड्रा

बालाघाट. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत बालाघाट मुलना स्टेडियम में 01 से 10 फरवरी तक महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, दमन-दादर, अरूणाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं हरियाणा की टीम भाग ले रही है. 02 फरवरी को हुए पहले मैच में मणिपुर की टीम ने बिहार की टीम को 07-00 से हरा दिया है. मणिपुर की टीम ने अच्छा खेल दिखाया और बिहार पर लगातार दबाव बनाये रखा. मैच के पहले हाफ में मणिपुर की टीम ने 03 गोल किये और दूसरे हाथ में 04 गोल किये. जबकि बिहार की टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी. इस प्रकार मणिपुर की टीम ने यह मैच 07-00 से जीत लिया. मणिपुर की टीम से बबिचा देवी ने पहले हाफ में 03 एवं दूसरे हाफ में 01 गोल किया. इस प्रकार इस मैच में बबिचा देवी ने 04, रेमी थोकचोम ने 01, अंजू देवी ने 01 एवं रोमिना बेगम ने 01 गोल किया. 02 फरवरी को हुए दूसरे मैच में हरियाणा का सामना पश्चिम बंगाल की टीम से हुआ. इसमें दोनो टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी. इस प्रकार यह मुकाबला ड्रा रहा है.


Web Title : KHELO INDIA YOUTH GAMES 2018: MANIPUR BEAT BIHAR 7 0, HARYANA VS WEST BENGAL