कियोस्क संचालक गौरव मिश्रा पर खाताधारकों से धोखाधड़ी का आरोप, सालों से पीड़ित कर रहे कार्यवाही का इंतजार, खातेधारको ने दी कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

बालाघाट. मलाजखंड में संचालित, कियोस्क संचालक गौरव मिश्रा पर खातेधारकों ने जमाधन में धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है.  खाताधारकों का कहना है कि हमारे जनधन खाता में शासन से मिली प्राकृतिक आपदा राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना राशि, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पेंशन, खाताधारकों के लाखो रूपए निकालकर, गौरव मेश्राम ने हमारे साथ धोखाधड़ी की है. जिसकी शिकायत थाना मलाजखंड के साथ ही बैंकिंग लोकपाल, पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर, मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्र-2 से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार तक की है, लेकिन एक साल बीत जाने पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है. थाना प्रभारी मलाजखण्ड, बैंकिंग जांच के नाम पर कार्यवाही नहीं कर रहे है. हमारा आरोप है कि मामले में पदस्थ शाखा प्रबंधक से लेकर आईसेक्ट ब्रांच मैनेजर एवं आईसेक्ट भोपाल के अधिकारियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की गई.

शिकायकर्ताओं ने बताया कि शाखा प्रबंधक आईसेक्ट मंडला क्षेत्र-2 के अधिकारियों ने कई बार जांच पड़ताल कर हम सब खाताधारकों को शाखा मोहगांव में बुलाकर आश्वासन दिया कि आपका पैसा 15 दिसंबर 2024 तक जमा हो जाएगा और हम सब खाताधारकों का नाम, पता, मोबाईल नंबर, खाता नंबर भारतीय स्टेट बैंक शाखा मोहगांव में जमा कराया गया, लेकिन आज दिनांक तक कोई राशि जमा नही हुई है और अब अधिकारी, हमें गोल-मोल जवाब दे रहे है. जिससे अपनी ही राशि के लिए हमें भटकना पड़ रहा है.  उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि हम सभी खाताधारकों की शिकायत की गंभीरता से जांच की जाकर, दोषियों पर कार्यवाही की जाए और हमारी जमाराशि दिलाई जाए. अन्यथा हम सभी सामुहिक भूख हड़ताल करेंगे.


Web Title : KIOSK OPERATOR GAURAV MISHRA ACCUSED OF CHEATING ACCOUNT HOLDERS, SUFFERING FOR YEARS WAITING FOR ACTION, ACCOUNT HOLDERS WARNED OF AGITATION IF ACTION IS NOT TAKEN