लाडली बहन योजना एक वरदान- विजयवर्गीय, मैं अपने आप में कुछ नहीं, सब कुछ कार्यकता-गौरीशंकर

बालाघाट. हमें समर्पण भाव से कार्य करते हुए प्रदेश में पांचवीं बार भाजपा की सरकार बनाना है. आगामी विधानसभा चुनाव प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार यानी केंद्र की नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के गरीब कल्याण के कार्यों पर मोहर लगाना जैसी साबित होगी. हमारी एक गलती प्रदेश और देश को 10 कदम पीछे कर देगी. इसका भुगतान हमने डेढ़ साल की कमलनाथ सरकार में भोगा है. यह बात बालाघाट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 111 के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कही.  बालाघाट विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का पार्टी और क्षेत्र की जनता ने स्वागत किया.  

मैं कार्यकर्ता बंधुओ से आग्रह करना चाहता हूं कि हम ऐसी गलती दोबारा ना करें जिससे हमारा देश और प्रदेश गर्त में चले जाए. उन्होंने कहा बालाघाट जिले की धारा को गौरीशंकर बिसेन जैसा नेतृत्व मिला है. गौरी भाऊ, निष्ठा, समर्पण, जनकल्याण और विकास के घोतक हैं. खुशी इस बात की है कि उन्हें मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल में तीसरी बार प्रदेश की सेवा करने का अवसर मिला है. मुझे यकीन है की गौरी भाऊ अपनी चिर परिचित शैली के अंदाज में इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे. उन्होंने  केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं को आम जनमानस के जीवन के परिवर्तन का आधार बताया. वही प्रदेश की लाडली बहना योजनाओं को मातृ शक्तियों के लिए एक वरदान बताते हुए कहा कि बहने सशक्त होगी और देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाएगी.

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे बालाघाट जिले की जनता जनार्दन की सेवा करने का सु-अवसर मिला है. भाजपा जैसे संगठन का हिस्सा बनना, मेरे जीवन का अनमोल हिस्सा है. मुझे जिले की जनता ने भरपूर आशीर्वाद और प्यार दिया. निरंतर प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया. एक बार छोड़िए तीन-तीन बार केबिनेट मंत्री का दायित्व सौंपा. यह जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण है. गौरीशंकर मैं अपने आप में कुछ नहीं है सब कुछ कार्यकर्ता है. अब जिम्मेदारी आपकी भी बढ़ गई है. हम जिले और प्रदेश का सर्वांगीण विकास कैसे कर सके. गौरीभाऊ ने कहा, आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सबको एकजुटता का परिचय देकर चंहुओर कमल खिलाना होगा. तभी प्रदेश में पांचवीं बार भाजपा की सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के हाथों को मजबूत करेगी. मुझे इतना सब कुछ देने के लिए मैं आम जनमानस और भाजपा कार्यकर्ताओं का सदा ऋणी रहूंगा.

आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने कहा कि, हम जैसे छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को संगठन की राह दिखाना विकास और जनकल्याण के भाव जगाना. गौरी भाऊ जैसे सशक्त नेतृत्व के बस की बात ही है कि उन्हें प्रदेश के मंत्रिमंडल में तीसरी बार केबिनेट मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर मिला.  

पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश दिलीप भटेरे ने कहा कि, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक निर्णायक फैसला लेकर गौरीभाऊ को पुनः कैबिनेट मंत्री का दायित्व सौंपा. निश्चित ही गौरीभाऊ अपनी कर्मठता और समर्पण भाव से इस जिम्मेदारी को जिले के विकास और जनकल्याण मैं निभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.

महामंत्री मौसम हरिनखेरे ने कहा कि आज भाजपा का यह विशाल वटवृक्ष, देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार, बालाघाट विधानसभा और हम सबके नेता गौरीशंकर बिसेन को बेपनाह सहयोग भाजपा के देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं की अनमोल देन है. जो सदा सर्वदा हमारे मानस पटल पर अमिट रहेगी. मौसम हरिनखेरे ने कहा, अब हमें प्रदेश और केंद्र सरकार की अविरल विकास गाथा को आगे बढ़ाये रखना होगा. जो मुमकिन होगा प्रदेश में एक बार भाजपा सरकार के बनने से. परिणीति में हमें जिले में सभी सीट भाजपा की झोली में डालनी होगी. यह सब कार्य भाजपा के ऊर्जावान, संगठन निष्ठ कार्यकर्ताओं की बदौलत ही संभव है. लिए हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी को जनकल्याण और प्रदेश के विकास में निभाए. उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय जैसे अनुभवी नेता का मार्गदर्शन हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेगा.  

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, नागपुर विधायक मोहन मते, पूर्व विधायक भगतसिंह नेताम, डॉ. योगेन्द्र निर्मल, ओंकार सिंह बिसेन, कमल मर्सकोले, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश रंगलानी, रमेश दिलीप भटेरे, डॉ. टीडी वैध, श्रीमती लता एलकर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप चौरसिया, संजय मिश्रा, गौरव सिंह पारधी, संजय गौतम, डॉ नरेंद्र भैरम, सुरेंद्र गुड्डा मरकाम, राजकुमार रायजादा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश झामसिंह नागेश्वर, कन्हैया चौहान, योगेश नगपुरे  सुरजीत सिंह ठाकुर, किरण भाई त्रिवेदी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.


Web Title : LADLI BEHEN YOJANA A BOON VIJAYVARGIYA, I AM NOTHING IN MYSELF, EVERYTHING IS AN ACTIVIST GAURISHANKAR