लोन के नाम पर लाखों की ठगी

बालाघाट. जिले में कोरोना संक्रमण की तरह ऑनलाईन ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे है. फिर एक व्यक्ति से लोन के नाम पर 2 लाख रूपये से ज्यादा की ऑनलाईन ठगी किये जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मोबाईल नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धारा 420 एवं 66 डी का मामला कायम किया है.

गंगानगर निवासी 7 दिसंबर 1 जनवरी के बीच लोन लेने के नाम पर दो दिनों में ऑनलाईन गूगल-पे के जरिये अलग-अलग बैंक खाता से अलग-अलग दिनांक में 2 लाख 5 हजार 547 रूपये की धोखाधड़ी की है. थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, मामले की विवेचना जारी है.


Web Title : LAKHS CHEATED IN THE NAME OF LOANS