लोधी समाज ने मनाई वीरांगना रानी अवंतीबाई की 188 वीं जयंती,ओबीसी महासभा और भाऊ परिवार ने किया रक्तदान

बालाघाट. 1857 क्रांति की महानायिका क्रांतिकारी वीरांगना रानी अवंतीबाई की जयंती आज 16 अगस्त को अवंतीबाई चौक पर लोधी समाज द्वारा मनाई गई. यहां स्थित वीरांगना रानी अवंतीबाई की प्रतिमा पर सामाजिक लोगों द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस दौरान समाज ने देश में दिये गये उनके अविस्मरणीय योगदान को याद किया. जिसके बाद सामाजिक बंधुओं द्वारा भारत दिव्यांग विशेष विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को शालेय सामग्री का वितरण एवं जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इस अवसर पर लोधी महासभा जिलाध्यक्ष उम्मेद लिल्हारे, गुड्डु नगपुरे, वरिष्ठ सदस्य जितेन्द्र मोहारे, यशवंत लिल्हारे, सीताराम लिल्हारे, सौरभ लोधी, कारो लिल्हारे, राजेश लिल्हारे, संतोष लिल्हारे, सुरेश दमाहे, गंगा लिल्हारे, सुरेन्द्र लिल्हारे, बराती लिल्हारे, अनिल बनोटे, शंकर मोहारे, तेजलला सुलाखे और धनलाल सुलाखे प्रमुख रूप से मौजूद थे.

रानी अवंतीबाई की जयंती पर किया गया रक्तदान

आज स्वतंत्रता क्रांति की महानायिका क्रांतिकारी वीरांगना रानी अवंतीबाई की जयंती अवसर पर ओबीसी महासभा और भाऊ परिवार द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया गया. जिसमें एक दिव्यांग युवक दिपक सुलाखे द्वारा रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया. इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा युवाओं ने भी रक्तदान किया. खास बात यह रही कि किये गये रक्तदान के बाद जरूरतमंदो को उस रक्त के बदले दूसरा रक्त तुरंत उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं और उपस्थित सामाजिक बंधुओं को ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष सौरभ लोधी द्वारा संविधान और रानी अवंतीबाई के जीवनी पर आधारित किताबे भेंट की गई.  

देश के लिए वीरांगना ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया

लोधी महासभा जिलाध्यक्ष उम्मेद लिल्हारे ने कहा कि आज पूरा समाज रानी अवंतीबाई का 183 वां जन्मदिन मना रहा है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया. वह वीरता की प्रतिक थी, जिनकी वीरता और कार्यो को पूरे देश और समाज जन्मो तक याद करेगा. उन्होंने कहा कि रानी अवंतीबाई की जयंती पर भारत दिव्यांग विशेष विद्यालय में सभी सामाजिक बंधुओं ने पहुंचकर वहां बच्चों को उनकी आवश्यतानुसार सामग्री का वितरण कर वहां की समस्याओं को पास से जाना है और आने वाले समय में सामाजिक रूप से विद्यालय की जरूरतो को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा.  

ओबीसी महासभा जिलाध्यक्ष सौरभ लोधी ने कहा कि आजादी की क्रांति में वीरांगना रानी अवंतीबाई का योगदान अविस्मरणीय है और प्रतिवर्ष लोधी समाज उनकी जयंती और बलिदान दिवस पर उन्हें नमन करता है. साथ ही हर वर्ष ओबीसी महासभा और भाऊ परिवार द्वारा पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जिसमें सभी लोग स्वस्फूर्त होकर रक्तदान कर लोगोे को रक्तदान का संदेश देते है. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से आबादी बढ़ रही है उससे घटनायें भी बढ़ रही है और अक्सर घटनाओं में जरूरतमंद पीड़ितों को रक्त के लिए भटकना पड़ता है. इसलिए हमें आगे आकर रक्तदान करने की आवश्यकता है ताकि किसी जरूतरमंद को रक्त के कारण जीवन न त्यागना पड़े. उन्होंने कहा कि भाऊ परिवार द्वारा संविधान और रानी अवंतीबाई की जीवन पर आधारित किताबों का वितरण का उद्देश्य संविधान के प्रति लोगों का ज्ञान बढ़े और वह जान सकें कि 1857 क्रांति की महानायिका रानी अवंतीबाई ने किस तरह अपने देश की आजादी के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया.  

वीरांगना रानी अवंतीबाई की जयंती पर भारत दिव्यांग विशेष विद्यालय में शालेय सामग्री का वितरण, जिला चिकित्सालय में फल वितरण एवं रक्तदान कार्यक्रम में दुर्गा पगरवार, हरीश लिल्हारे, पन्नालाल कुतराहे, हितेश अजीत, भूपेन्द्र मसखरे, नटवर दमाहे, मिट्ठनलाल नगपुरे, राधेश्याम पिछोड़े, अजय लिल्हारे, रूपलाल कुतराहे, देवेन्द्र नगपुरे, नारायण लिल्हारे, गणेश दमाहे, दिपेश मोहारे, मुकेश लिल्हारे, कंचन लिल्हारे, शांतिलाल लिल्हारे, अजीत लिल्हारे, रामभाऊ लिल्हारे, शक्ति मुंजारे, दुर्गेश तिवड़े, दिलीप बम्बुरे, खज्जी पटेल, लक्ष्मी लोधी, विपुलसिंह रनगिरे, राहुल नगपुरे, गौरव लोधी, अभय लोधी, लालु राज लिल्हारे, दिपक बम्बुरे, राही कातरे, धर्मेन्द्र डेहरे, मानिक लोधी, कुलप्रकाश लोधी, संदीप पिछोड़े, महेन्द्र लिल्हारे, विपिन लोधी, आशीष लिल्हारे, राधे लोधी सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे.


Web Title : LODHI SOCIETY CELEBRATES 188TH BIRTH ANNIVERSARY OF VIRANGANA RANI AVANTIBAI, OBC MAHASABHA AND BHAU FAMILY DONATED BLOOD