पुलिस लाईन के पास एलआईसी एजेंट से लूट

बालाघाट. बरसपुर निवासी एलआईसी एवं सहारा एजेंट से 3 मार्च की बीती रात पुलिस लाईन के पास मोटर सायकिल तीन अज्ञात लोगांे ने नगद रूपये और बैग की लूट कर ली. जिसमें कागजात रखे थे. बरसपुर निवासी एजेंट दयाराम बाजनघाटे की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लूटेरो के खिलाफ धारा 394,34 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.

पीड़ित दयाराम बाजनघाट ने पुलिस को बताया कि वह एलआईसी के अलावा सहारा का एजेंट है और वह खाताधारकों की राशि जाम कर अपने पास रखता है और बाद में उसे जमा कर देता है. 3 मार्च को एलआईसी और सहारा के 10 खाताधारकों से 27 हजार रूपये और स्वयं के 3 हजार रूपये अपने काले बैग में रखा था. जिसमें एलआईसी और सहारा के कागजात भी थे. बालाघाट से वह रात्रि लगभग 9 बजे बालाघाट से बरसपुर जा रहा था, इस दौरान पुलिस लाईन के पहले वह गले में बैग लटकाये पेशाब करने उतरा था और गाड़ी को सिविल लाईन की ओर जाने वाली सकरे रास्ते में खड़ी कर पेशाब कर रहा था. उस वक्त वहां थोड़ा अंधेरा था. इसी बीच सिविल लाईन की ओर से एक मोटर सायकिल में तीन लोग आये और मेरे पास मोटर सायकिल रोककर पूछने लगे कि तू यहां क्या कर रहा है, इस दौरान ही एक व्यक्ति ने नुकीली लोहे की वस्तु से मुझे मारने लगा, जब मैंने अपना बचाव किया तो मुझे दाहिने हाथ की कलाई एवं बांये हाथ की भुजा में चोटें आई है. इसी बीच अन्य व्यक्ति ने मेरे कंधे में लगा बैग जबरदस्ती छिनकर और तीनो लोग बैग लेकर जयस्तंभ की ओर भाग गये. जिसके बाद मैने घटना की सूचना अपने मित्रो को दी. पुलिस लाईन के पास हुई लूट की वारदात ने लोगों को आशंकित कर दिया है. बहरहाल घटना के बाद घायल हालत में पीड़ित थाने पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लेकर जांच शुरू कर दी है.


Web Title : LOOT FROM LIC AGENT NEAR POLICE LINE