भगवान जगन्नाथ स्वामी, मां कर्मा देवी की पालकी यात्रा का आगमन आज,पालकी यात्रा के नगर आगमन पर जिले में जगह-जगह होगा स्वागत

बालाघाट. भगवान जगन्नाथ स्वामी और तैलीय कुलभूषण आराध्य देवी संत शिरोमणि मां कर्मा देवी की पालकी रथ यात्रा सामाजिक एकता समता समरसता के मूलमंत्र से संकल्पित होकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले का भ्रमण कर रही है. इसी क्रम में इस पालकी रथ यात्रा का 14 मई को सुबह 9 बजे बालाघाट जिले के लालबर्रा क्षेत्र से आगमन हो रहा है. इस रथयात्रा में तेली साहू महासंगठन प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू  मुख्य रुप से मौजूद रहेंगे.

साहू समाज के जिला अध्यक्ष कैलाश साहू ने बताया कि यह पालकी यात्रा सुबह 9. 30 बजे नेवरगांव पहुंचेगी, जहां स्वजातीय बंधुओं द्वारा स्वागत किया जायेगा. इसके बाद 10 बजे ग्राम जाम में मां कर्मा रथ यात्रा और पालकी की पूजा अर्चना की जाएगी. यहां कार्यक्रम आयोजन के बाद यात्रा लालबर्रा के लिए प्रस्थान करेगी, 11 बजे लालबर्रा पहुंचेगी. लालबर्रा में भ्रमण के बाद दोपहर विश्राम किया जाएगा. वहीं दोपहर करीब 3 बजे लालबर्रा से यह यात्रा बालाघाट के लिए प्रस्थान करेगी. शाम करीब 4 बजे यह यात्रा बालाघाट पहुंचेगी, जो शाम 5 बजे शीतल पैलेस बालाघाट से शहर भ्रमण के लिए पूजा अर्चना के बाद निकलेगी. इस पालकी यात्रा का रात्रि विश्राम बालाघाट में होगा. 15 मई को सुबह 9 बजे यह यात्रा बालाघाट से लामता के लिए प्रस्थान करेगी, जो 10 बजे लामता पहुंचेगी. जहां पर पालकी की पूजा अर्चना की जायेगी. लामता के बाद यह पालकी यात्रा सीधे मंडला जिले के लिए प्रस्थान करेगी. इस अवसर पर सभी स्वजातीय बंधुओं से उपस्थिति की अपील समाज के जिला अध्यक्ष कैलाश साहू, आशा राजा साहू, खोजलाल सेलोकर, बसंत शाकुरे, राम साकुरे, कन्हैयालाल हटवार सहित अन्य पदाधिकारियों ने की है.


Web Title : LORD JAGANNATH SWAMI, MOTHER KARMA DEVIS PALANQUIN YATRA TO ARRIVE TODAY, ON THE ARRIVAL OF PALANQUIN YATRA, THE CITY WILL BE WELCOMED FROM PLACE TO PLACE IN THE DISTRICT