पैसे बचाने के लालच में गंवाये 2 लाख 18 हजार, सीमेंट और लोहा खरीदी में ठगी

बालाघाट. लोकल में लोहा और सीमेंट की महंगी दरो की अपेक्षा ऑनलाईन में मिल रहे सस्ती दर पर सामग्री खरीदी में पैसे बचाने के लालच में एक भवननिर्माता ने अपने खाते से 2 लाख 18 हजार रूपये गंवा दिये. खाते से राशि जाने के बाद ठगी का अहसास होने पर पीड़ित मूल निवास परसवाड़ा थाना अंतर्गत शेरपार और हाल मुकाम बालाघाट निवासी भवननिर्माता ने इसकी शिकायत सायबर सेल में की है.  ऑनलाईन ठगी के मामले में शातिर ठग नये-नये पैतरे और लालच देकर ठगी कर रहे है लेकिन यह पहला मामला है, जब लोहा और सीमेंट की खरीदी में पैसे बचाने के लालच में ठगी की गई. जिससे अब लोगों को सतर्क और सावधानी बरतने की आवश्यकता है, ना जाने ठग का अगला शिकार कहीं हम ही ना हो.

मूलतः परसवाड़ा थाना अंतर्गत शेरपार निवासी बालाघाट मंे मकान बना रहे है. जिन्हंे लोकल खरीदी में सीमेंट और लोहा महंगा मिल रहा था. जिन्हें किसी परिचित ने बताया कि ऑनलाईन लोहा और सीमेंट लेने पर राशि की बचत होती है. यही बचत के लालच में भवननिर्माता ने ऑनलाईन लोहा, सीमेंट के लिए सर्च किया. जिसमें उन्होंने कामधेनु लिमिटेड बाम्बे से जब उन्होंने संपर्क किया तो कॉलर ने लोहा और सीमेंट को लेकर जो दर बताई, वह लोकल में मिल रही दर से कम थी. जिससे 3 क्विंटल लोहा और 200 बोरी सीमेंट का ऑर्डर दिया और कॉलर के कहने पर तीन बार में एचडीएफसी बैंक के तीन खाताधारकों के एकाउंट में अलग-अलग राशि तीन बार में कुल 2 लाख 18 हजार रूपये की राशि भवन निर्माता द्वारा भेजी गई. जिसके बाद कॉलर ने उन्हें 5 क्विंटल लोहा मंगाने पर एक क्विंटल फ्री देने की बात कही, तब भवननिर्माता को लगा कि वह ठगी के शिकार हो गये. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सायबर नोडल थाना में की है. आरक्षक मेघा तिवारी ने बताया कि मामले में भवननिर्माता द्वारा खाते से भेजी गई राशि को होल्ड करने के लिए एचडीएफसी बैंक के मुख्य कार्यालय को जानकारी भेजी गई है और मामले की तफ्तीश की जा रही है. उन्होंने अपील की कि लोग ऑनलाईन ठगी से सतर्क और सावधान रहे और लालच में ना पड़े.


Web Title : LOST RS 2.18 LAKH IN GREED TO SAVE MONEY, DUPED IN PURCHASE OF CEMENT AND IRON