विधायक अनुभा ने किया रेलवे स्टेशन और निर्माण कार्यो का निरीक्षण, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, स्टेशन प्रबंधक को सभी की उपस्थिति में बैठक रखने किया निर्देशित

बालाघाट. 4 फरवरी रविवार को विधायक अनुभा मंुजारे, ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. विधायक श्रीमती मुंजारे ने स्टेशन की साफ-सफाई, टिकिट काउंटर, आरक्षण काउंटर, पेयजल व्यवस्था और निर्माण कार्याे का जायजा लिया. साथ ही प्रभारी स्टेशन प्रबंधक श्री बाजपेयी से ट्रेनो को लेकर चर्चा की. यहां वे  रेलयात्रियों से भी रेलसुविधाओ को लेकर रूबरू हुई.

इस दौरान नपा नेता प्रतिपक्ष योगराज कारो लिल्हारे, कपिल बर्वे, शांतनु मुंजारे, साबिर मंसूरी सहित अन्य रेलवे कर्मी मौजूद थे. निरीक्षण उपरांत मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि बालाघाट स्टेशन में रेल स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के हो रहे पुर्ननिर्माण को देखा. उन्होंने बताया कि यह हमारा आकस्मिक निरीक्षण था. निरीक्षण के दौरान जिम्मेदार रेलवे कर्मी मौजूद नहीं थे और जैसे ही उन्हें जानकारी मिली. वह कुछ विलंब से पहुंचे. स्टेशन में उपलब्ध सुविधाओं और ट्रेनो के परिचालन को लेकर प्रभारी स्टेशन प्रबंधक से चर्चा की और उन्हें यात्री ट्रेनो के देरी से चलने पर लोगो को हो रही असुविधा को वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर दूर करने की बात कही है.  

विधायक श्रीमती मुंजारे ने बताया कि करोड़ो की लागत से बालाघाट स्टेशन का कायाकल्प करने निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन सोचनीय और चिंतनीय है कि निर्माण कार्य देखने और करने वाले कोई भी जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार मौजूद नहीं है. उन्होंने बताया कि यह बालाघाट का एक महत्वपूर्ण स्थान है.  जहां हो रहे निर्माण की जानकारी देने कोई अधिकारी या तकनीकि जानकार नहीं है. जो काफी आपत्तिजनक है. किसी ना किसी जवाबदेह अधिकारी या ठेकेदार को यहां होना चाहिए.  जिसे देखते हुए हमने प्रभारी स्टेशन प्रबंधक को निर्देशित किया है कि आगामी समय में अधिकारी और निर्माण ठेकेदार को इस बात सूचना देकर, एक समय पर सबके साथ एक बैठक बुलाई जाए, ताकि हमें पता चले कि बालाघाट विधानसभा में जो कार्य हो रहे है, वह कब तक पूरे हांेगे.  

विधायक श्रीमती मुंजारे ने करोड़ो की लागत से स्टेशन के हो रहे कायाकल्प की निर्माण सामग्री पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा है. घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग निर्माण में किया जा रहा है. हम चाहते है कि निर्माण एक बार होता है, इसलिए पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य किया जाए. यही नहीं बल्कि विधायक श्रीमती मुंजारे ने रेलवे कर्मियों को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह डूब क्षेत्र है, अक्सर बरसात में रेलवे कॉलोनी में निवासरत लोगों के घरो में पानी भर जाता है, जिसे पर भी रेलवे विभाग ध्यान दे.  


Web Title : MLA ANUBHA INSPECTED THE RAILWAY STATION AND CONSTRUCTION WORKS, RAISED QUESTIONS ON THE QUALITY OF CONSTRUCTION MATERIAL, DIRECTED THE STATION MANAGER TO HOLD A MEETING IN THE PRESENCE OF EVERYONE