विधायक ने मिट्टी धोकर करवाई मुरूम की जांच, नेवरगांव ला. से छिदलाई मार्ग का विधायक ने किया निरीक्षण, विभाग और ठेकेदार पर लगाए मिलीभगत से सड़क को निम्नस्तरीय बनाने का आरोप

बालाघाट. 11 नवंबर सोमवार को बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने, विधानसभा क्षेत्र के लालबर्रा से छिंदलई निर्माणाधीण मार्ग का निरीक्षण किया. शाम लगभग 4 बजे से किए गए निरीक्षण के दौरान विधायक मुंजारे ने निर्माणाधीन सड़क को खुदवाकर और डाली गई मुरूम को धुलवाकर देखा. इस दौरान सरपंच अनीश खान और कांग्रेसी उपस्थित थे.

विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि लालबर्रा से छिंदलई मार्ग का निरीक्षण किया तो पाया कि इस मार्ग की समयावधि करीब आने के बावजूद यह मार्ग अभी अधूरा है. जिसमें की जा रही अनियमितता की शिकायत के बाद वे यहां निरीक्षण करने पहुंची है. यहां निर्माण कार्य देखने के बाद पता चला कि काम निम्नस्तरीय किया जा रहा है. जिसमें स्टीमेट के अनुसार निर्माण मेल नहीं खा रहा है. शासन की जरूर मंशा, लोगों को आवागमन के साधन उपलब्ध करवाने की है लेकिन अधिकारी और ठेकेदार मिलकर, ना केवल शासन की छवि को धूमिल कर रहे है अपितु मनमानी भी कर रहे है. जिसको लेकर वह सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.

Web Title : MLA GETS MURUM INSPECTED BY WASHING MUD, NEWARGAON LA. MLA INSPECTS CHHIDLAI ROAD, ACCUSES DEPARTMENT AND CONTRACTOR OF COLLUDING TO SUB STANDARD ROAD