मध्यप्रदेश वेयर हाउस एशोसिएशन संचालकों की हड़ताल आज से,धान और पीडीएस स्टोरेज की होगी परेशानी

बालाघाट. अपनी न्यायोचित मांग को लेकर मध्यप्रदेश वेयर हाउस एशोसिएशन ने 23 सितंबर से तीन दिवसीय प्रांतव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश वेयर हाउस एशोसिएशन उपाध्यक्ष शेखु वैद्य ने बताया कि वेयर हाउस संचालकों को भुगतान में हो रही देरी सहित अन्य मांगो को लेकर शासन के पास समस्या रखे जाने के बावजूद कोई निराकरण नहीं होने से पूरे मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश वेयर हाउस एशोसिएशन ने तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है. जो आज से तीन दिनांे तक रहेगी और यदि हमारी मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया तो हड़ताल को और आगामी दिनांे के लिए बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि प्रांतव्यापी हड़ताल के समर्थन में आज पूरे जिले के लगभग 60 से 70 वेयर हाउस संचालक अपनी वेयर हाउस की चॉबी एसडब्ल्युसी प्रबंधन को सौंप देंगे. उपाध्यक्ष शेखु वैद्य ने बताया कि आज जिले के सभी वेयर हाउस संचालक प्रातः 10. 30 बजे, गोंगलई स्थित एसडब्ल्युसी कार्यालय में जाकर प्रबंधन को वेयर हाउस की चॉबी सौंपकर हड़ताल पर चले जायेंगे. जिसमें उन्होंने जिले के सभी वेयर हाउस संचालक साथियों से उपस्थिति का आग्रह किया है.


Web Title : MADHYA PRADESH WAREHOUSE ASSOCIATION OPERATORS TO GO ON STRIKE FROM TODAY, PADDY AND PDS STORAGE TO FACE PROBLEMS