भक्तों के दीपों की आरती से की गई मां त्रिपुर सुंदरी की महाआरती

बालाघाट. पूरे जिले में नवरात्र पर भक्ति का रंग पूरी फिजाओ मंे दिखाई दे रहा है. मंदिरो और दुर्गोत्सव समिति के मां के भव्य पंडालों से मां की भक्ति में जयघोष और मां के गीतों का गुंजायमान हो रहा है. अष्टमी को जहां भक्तों ने मां को अष्टमी का भोग लगाया. वहीं मां की महाआरती भी की गई.  

नगरीय क्षेत्र के त्रिपुर सुंदरी मंदिर में नवरात्र का पावन पूर्व पूरी आस्था और श्रद्वा के साथ भक्तिभाव से मनाया जा रहा है. जहां मातारानी की आराधना और उपासना के साथ ही मंदिर कलश कक्ष में स्थापित मनोकामना कलश की भी पूजा की जा रही है. नवरात्र की अष्टमी सोमवार 3 अक्टूबर को मंदिर समिति द्वारा मां त्रिपुरसुंदरी माता की महाआरती की गई. जिसमें 451 दीप आरती के साथ लेकर भक्त मंदिर पहुंचे थे. जबकि बनारस से आये शास्त्री अमित प्यासी द्वारा 108 दीपो और मंदिर के पंडितजी द्वारा 21 दीपों के साथ मां की महाआरती की गई. बताया जाता है कि महाआरती का स्वरूप बनारस में होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर किया गया था.   इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने शामिल होकर मां की महाआरती की और पुण्यलाभ अर्जित किया.  


Web Title : MAHA AARTI OF MAA TRIPURA SUNDARI PERFORMED WITH AARTI OF DEVOTEES LAMPS