वैनगंगा नदी के छिंदलई घाट मे डूबी 13 वर्षीय बालिका माही की मौत,चाचा के पिंडदान में रिश्तेदारों के साथ गई थी बालिका, दुर्घटना नहीं रेत उत्खनन से हुई हत्या है-मधु भगत

लालबर्रा. मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर स्थित लालबर्रा से लामता मार्ग पर पड़ने वाले वैनगंगा नदी के छिंदलई घाट के गहरे डोह में पैर फिसलने से चरेगांव निवासी 13 वर्षीय बालिका माही पिता अनुप यादव गिर गई. जिससे नदी के पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चाचा की अंत्येष्टि उपरांत पिंडदान के लिए 20 जुलाई की प्रातः नाते रिश्तेदारों के साथ परिजन भी छिंदलई घाट आये थे, तभी खेलते-खेलते माही पानी की ढोह के करीब 

चले गई तभी पैर फिसलने से माही पानी की ढोह मे गिर गई थी.

जिसकी सूचना लालबर्रा पुलिस को मिलने के बाद थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर एवं उपनिरीक्षक कलशराम उइके अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे. जहां मासुम माही के शव को बाहर निकाला गया. यहां शव पंचनामा कार्यवाही कर शव का लालबर्रा अस्पताल में पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में लालबर्रा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है. इस दौरान घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परसवाड़ा पूर्व विधायक मधु भगत भी मौजूद थे.  

दुर्घटना नहीं रेत उत्खनन से हुई हत्या है- धु भगत

13 वर्षीय नाबालिग की हुई असमय मौत की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचे परसवाड़ा पूर्व विधायक मधु भगत ने घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे हत्या करार दिया है. उन्होंने यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि रेत के अवैध उत्खनन से उक्त नदी ने खाईनुमा ढोह का रूप ले ली है. यह छिंदलई घाट है, यहां पूर्व में मेरे द्वारा रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर शासन प्रशासन को चेताया गया था, लेकिन सरकार व प्रशासन नहीं जागा और रेत का इतना बड़ा उत्खनन एवं परिवहन किया गया. जिसके चलते मिट्टी पैरों में चिपक रही है और बड़े-बड़े ढोह बन गये है. नदी से रेत निकाल निकालकर यह हाल कर दिया गया है, जबकि अभी भी सैकड़ों डंपर रेत यहां डंप पड़ी है और डंपरों से परिवहन भी हो रहा है. यहां उपस्थित जनता कह रही है कि पूरी नदी भर इस तरह के खाईनुमा ढोह बना दिये गये हैं. रेत माफियाओं के चलते बच्ची की दुर्घटना नहीं है यह रेत उत्खनन के द्वारा की गई हत्या है.  

Web Title : MAHI, A 13 YEAR OLD GIRL DROWNED IN CHHINDAI GHAT OF VANGANGA RIVER, WENT WITH RELATIVES IN UNCLES PINDDAN, NOT AN ACCIDENT, IS MURDERED BY SAND MINING MADHU BHAGAT